ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘क्लाइमेट चेंज के चलते 2100 तक सालाना 3-10% GDP गंवा सकता है देश’

ग्लोबल थिंक टैंक ओवरसीज डिपार्टमेंट इंस्टिट्यूट की रिपोर्ट का अनुमान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत 2100 तक सालाना अपनी जीडीपी का लगभग 3 से 10 फीसदी हिस्सा गंवा सकता है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, लंदन स्थित ग्लोबल थिंक टैंक ओवरसीज डिपार्टमेंट इंस्टिट्यूट की एक रिपोर्ट में यह आशंका जताई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भारत में जलवायु परिवर्तन की कीमत' शीर्षक वाली रिपोर्ट देश में जलवायु संबंधी जोखिमों की आर्थिक कीमतों का जिक्र करती है, बढ़ती असमानता और गरीबी की आशंका की ओर इशारा करती है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत पहले से ही ग्लोबल वॉर्मिंग के 1 डिग्री सेल्सियस के नतीजों का अनुभव कर रहा है. इसमें कहा गया है कि अत्यधिक गर्मी, भारी बारिश, भयंकर बाढ़, विनाशकारी तूफान और समुद्र का बढ़ता स्तर देशभर में जीवन, आजीविका और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहा है.

यह मानते हुए कि भारत ने पिछले तीन दशकों में आय और जीवन स्तर को बढ़ाने में तेजी से प्रगति की है, इसमें कहा गया है कि तेजी से वैश्विक कार्रवाई के बिना, जलवायु परिवर्तन हाल के दशकों के विकास के फायदे को उलट सकता है.

रिपोर्ट में पाया गया है कि अगर तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक सीमित रहता है, तो भी भारत सालाना 2.6 फीसदी जीडीपी गंवा देगा, और अगर वैश्विक तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाता है, तो यह नुकसान सालाना 13.4 फीसदी तक बढ़ जाएगा.

इसमें कहा गया है कि ये नतीजे तापमान और बारिश से जुड़े बदलाव के अनुमानों और विभिन्न क्षेत्रों में श्रम उत्पादकता पर असर पर आधारित हैं. जलवायु परिवर्तन अतिरिक्त चैनलों के जरिए श्रम उत्पादकता को भी प्रभावित कर सकता है, उदाहरण के लिए मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, जापानी एन्सेफलाइटिस और आंत के लीशमैनियासिस जैसे स्थानिक वेक्टर जनित रोगों की बढ़ती घटनाओं से.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×