ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्थिक सुधारों पर IMF ने की भारत की तारीफ, ‘हाथी दौड़ने को तैयार’

IMF के एशिया-प्रशांत विभाग के निदेशक चैंगयोंग री ने सुधारों के मामले में बेहतर काम के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने एक बार फिर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था के बारे में सकारात्‍मक टिप्‍पणी की है. IMF के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि दुनियाभर के निवेशकों को ध्‍यान में रखकर लगातार सुधार करने के बाद हाथी (भारतीय अर्थव्यवस्था) दौड़ने के लिए तैयार है.

हालांकि उन्होंने तेज विकास के लिए इन सुधारों को लागू करने और बैंकिंग सेक्‍टर के बैलेंसशीट पर फोकने की जरूरत पर जोर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMF के एशिया-प्रशांत विभाग के निदेशक चैंगयोंग री ने सुधारों के मामले में बेहतर काम के लिए मोदी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा:

‘’ग्‍लोबल इंवेस्‍टर्स मुझे बता रहे हैं कि चार सालों के लगातार सुधार के बाद हाथी अब दौड़ने के लिए तैयार है. मुझे लगता है कि सुधारों को लागू करने पर जोर दिया जाना चाहिए.’’

चैंगयोंग री ने कहा, ''जिस तरह पिछले दशक में चीन ने दुनिया में विकास की अगुवाई की थी, भारत भी वैसा कर सकता है. आपके पास क्षमता है, आपके पास जनसंख्या है, आपके पास बाजार का बड़ा आकार है... सबकुछ है.''

भारत की तारीफ, चीन को किया था आगाह

IMF ने इसी हफ्ते भारत की पॉलिसी की तारीफ करते हुए कहा था कि जीडीपी के अनुपात में भारत पर बहुत ज्यादा कर्ज है, लेकिन वह सही तरीके से इसे कम करने की कोशिश कर रहा है.

दूसरी ओर इसने चीन को चेताते हुए कहा था कि कुल कर्ज का बढ़ता स्तर उसके लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि निजी और सार्वजनिक, दोनों स्‍तर का कर्ज चिंता की बात है. यही वजह है कि कर्ज के स्तर पर नियंत्रण चीन के लिए बड़ी चुनौती है.

(इनपुट भाषा से)

0

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×