ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्विस बैंकों में भारतीयों के 20700 करोड़ रु. जमा? सरकार का खंडन

सरकार ने स्विस बैकों में जमा भारतीयों के धन पर वहां की अथॉरिटीज से ब्योरा मांगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीय ग्राहकों के डिपॉजिट्स में 2019 से गिरावट आई है. हालांकि मंत्रालय ने कहा कि वह स्विस अथॉरिटीज से इस बारे में तथ्य मांग रहा है, उनसे 2020 में व्यक्तियों और इकाइयों की ओर से जमा कराई गई राशि में बदलाव की संभावित वजह की भी जानकारी मांगी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मंत्रालय ने शनिवार को बयान में कहा कि भारतीयों के डिपॉजिट्स आधे रह गए हैं. हालांकि, मंत्रालय ने इस बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया.

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के हवाले से न्यूज एजेंसी पीटीआई ने 17 जून को खबर दी थी कि भारतीय लोगों और कंपनियों का स्विस बैंकों में जमा धन 2020 में 13 साल के उच्च स्तर 2.55 अरब स्विस फ्रैंक या करीब 20700 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इनमें भारत स्थित शाखाओं और अन्य वित्तीय संस्थानों के जरिए जमा धन भी शामिल है.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा है कि इन आंकड़ों से स्विस बैंकों में जमा भारतीयों के कालेधन का कोई संकेत नहीं मिलता है. इसके अलावा आंकड़ों में भारतीयों, एनआरआई या अन्य द्वारा तीसरे देश की इकाई के रूप में जमा धन भी शामिल नहीं है.

स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय ग्राहकों की स्विस बैंकों में जमा राशि 2019 के अंत तक 89.9 करोड़ स्विस फ्रैंक या 6,625 करोड़ रुपये थी, लेकिन 2020 में इसमें बढ़ोतरी हुई और दो साल से लगातार आ रही गिरावट रुख पलट गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×