ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई और तेल के बढ़ते दाम, ब्याज दरों पर क्या फैसला लेगा आरबीआई? 

कच्चे तेल के दाम में इजाफे ने आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी का काम मुश्किल कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछली कुछ तिमाहियों से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद लगाई जा रही थी. लेकिन अब महंगाई में बढ़ोतरी और कच्चे तेल के दाम में इजाफे ने आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी का काम मुश्किल कर दिया है.

कमेटी की बैठक सोमवार को शुरू होगी जिसमें पॉलिसी रेट तय करने के लिए इन दो मुद्दों पर गौर किया जा सकता है. वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में सात तिमाही में सर्वाधिक 7.7 फीसदी की वृद्धि दर और सामान्य मानसून की भविष्यवाणी से नीतिगत दर (रेपो) में कटौती की मांग कमजोर हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई है बड़ा रोड़ा

रिजर्व बैंक के लिए महत्वपूर्ण आंकड़ा रिटेल महंगाई दर नवंबर 2017 से 4 फीसदी से ऊपर बनी हुई है. सरकार ने रिजर्व बैंक को रिटेल महंगाई को दो फीसदी घट- बढ़ के साथ 4 फीसदी पर सीमित रखने की जिम्मेदारी दी है. केंद्रीय बैंक ने महंगाई संबंधी चिंता का हवाला देते हुए अगस्त 2017 से रेपो देर में कोई बदलाव नहीं किया है. ब्याज दर परिदृश्य में तेजी का रुख देखते हुए एसबीआई,पीएनबी और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई बैंकों ने ब्याज दर बढ़ा दी है. कुछ बैंकों ने जमा दरों में भी बढ़ोतरी की है.

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक रिपोर्ट में कहा है

बाजार में नीतिगत दर में वृद्धि की जोरदार संभावना जताई जा रही है लेकिन इसके बावजूद हमारा मानना है कि जमीनी हकीकत सतर्कता बरतने और नीतिगत दरों में किसी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाने का आह्वान करती है.
0

जीडीपी मजबूत लेकिन खपत दर में कमी आ रही है

नीतिगत दरों में बदलाव लाने की कोई जरूरत न होने का कारण बताते हुए इसमें कहा गया है कि जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) आंकड़ा मजबूत है लेकिन निजी खपत की दर कम हो रही है. यह 2017-18 में घटकर 6.6 फीसदी पर आ गई, जो पिछले साल 7.3 फीसदी थी. रेपो रेट (जिस दर पर केंद्रीय बैंक बैंकों को कर्ज देता है) फिलहाल 6 फीसदी है. वहीं रिवर्स रेपो 5.75 फीसदी और बैंक दर 6.25 फीसदी है. रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक पहली बार तीन दिनों के लिए हो रही है. आमतौर पर यह बैठक दो दिन के लिए होती है.

कच्चे तेल के दाम में इजाफे ने आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी का काम मुश्किल कर दिया है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफे ने महंगाई दर की चुनौती और बड़ी कर दी है
(फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चालू वित्त वर्ष की दूसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा छह जून को की जाएगी. रेटिंग एजेंसी इक्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेश टक्कर ने कहा कि इस साल मानसून और न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा राजकोषीय जोखिम को लेकर स्पष्टता की कमी को देखते हुए तत्काल नीतिगत दर में वृद्धि की बात कहना जल्दबाजी होगी.

इनपुट - भाषा

ये भी पढ़ें : बैंकों का 3 माह का NPA पेट्रोल-डीजल को 10 रुपए लीटर सस्ता कर देता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×