ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेजन 27 साल बाद आज बदल रही CEO, कौन हैं एंडी जैसी, जानिए अब क्या करेंगे जेफ?

Amazon को किताब कंपनी से सिरमौर बनाने वाले Jeff Bezos अब क्या करेंगे?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ई कॉमर्स (E-Commerce) सेक्टर की सबसे दिग्गज कम्पनियों में से एक अमेजन (Amazon) के संस्थापक जेफ बेजोस कंपनी के सीईओ पद से अलग हो रहे हैं. जेफ के करीबी कहे जाने वाले एंडी जैसी 5 जुलाई 2021 से कंपनी का सीईओ पद को संभालेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1994 में ऑनलाइन किताब बेचने वाली कम्पनी को दुनिया की सबसे बड़ी ई कॉमर्स कंपनी के रूप में खड़े करने का श्रेय जेफ को जाता है. जेफ को अमेजन में सीईओ पद को संभालते हुए 27 साल हो चुके हैं और पहली बार कोई और कंपनी में इस पद को संभालने वाला है.

कौन हैं एंडी जैसी जो बनने वाले हैं अमेजन के सीईओ?

1997 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में एमबीए की पढ़ाई करते हुए ही एंडी जैसी को अमेजन की तरफ से कंपनी ज्वाइन करने का ऑफर आया और उन्होंने ज्वाइन किया. अमेजन ने 2006 में AWS “अमेजन वेब सर्विस” एंडी जैसी की लीडरशिप में ही शुरू की और कुछ सालों में ही AWS ने रफ्तार पकड़ी और कम्पनी को बड़ा फायदा होने लगा. इस तरह एंडी का चेहरा अमेजन में उभरकर आया और 2016 में जेफ बेजोस ने AWS का सीईओ एंडी जैसी को बना दिया.

क्यों छोड़ रहे हैं जेफ बेजोस सीईओ का पद?

जेफ बेजोस अब कंपनी के दूसरे प्रोजेक्ट्स में अपना समय बिताना चाहते हैं. एक पत्र में उन्होंने अपने एंप्लाइज को लिखा कि अब उनका फोकस कंपनी के दूसरे प्रोजेक्ट्स जैसे डे वन फंड, द बेजोस अर्थ, ब्लू ओरिजिन और वॉशिंगटन पोस्ट पर रहेगा. इसके साथ हाल ही में जेफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में द रॉक के साथ तस्वीर पोस्ट की जिसमे अमेजन स्टूडियोज पर आने वाले प्रोजेक्ट को टीज किया गया. यह भी जेफ के बदले हुए रूप को दिखाता है.

इसके साथ जैफ इस महीने ही अंतरिक्ष यात्रा में जाने वाले हैं यह यात्रा वह अपनी कंपनी ब्लू ओरिजिन के प्रोजेक्ट के तहत करने वाले हैं. जैफ के साथ 82 साल की महिला पायलट वैली फंक भी अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगी. इसकी जानकारी जैफ ने खुद अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

13 लाख से ज़्यादा लोगों को दुनियाभर में रोज़गार देने वाली अमेजन के होने वाले नए सीईओ जैसी को कंपनी $200 मिलियन देगी. यह रकम उन्हें कंपनी के स्टॉक के रूप में दी जा रही है.

अब देखने वाली बात यह होगी कि अमेजन के नए सीईओ कंपनी को और किन ऊंचाइयों में लेकर जाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×