ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज को बचाने आगे आए कर्मचारी, तीन हजार करोड़ रुपये जुटाएंगे

कर्मचारियों ने इस मामले में एसबीआई को चिट्ठी लिखी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेट एयरवेज को बचाने के लिए अब इसके कर्मचारी आगे आए हैं. कर्मचारियों को लग रहा है कि जेट को बचाने का वक्त खत्म होता जा रहा है. लिहाजा उन्होंने एसबीआई को चिट्ठी लिख कर कहा कि वे इसके लिए 3000 करोड़ रुपये का इंतजाम कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिट्ठी लिख कर बोली लगाने की इजाजत मांगी

एयरलाइंस के कर्मचारियों के एक समूह ने एसबीआई को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वह उनके कंसोर्टियम और कुछ बाहरी निवेशकों को कंपनी के लिए बोली लगाने दे.

जेट एयरलाइंस के कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि वे बाहरी निवेशकों से जेट के लिए 3000 करोड़ के निवेश की व्यवस्था कर सकते हैं. 

कर्मचारियों के संगठन ने अपना यह प्रस्ताव वेलफेयर ऑफ इंडियन पायलट्स (SWIP) और जेट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन (JAMEWA) को भी भेजा है. संगठन ने कहा है कि कर्मचारी एयरलाइंस से होने वाली कमाई को इसी में लगाएंगे. वे इसकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने पर ध्यान लगाएंगे. चिट्ठी में लिखा गया है एयरलाइंस के साथ कई समस्याएं हैं.इसमें ऊंची ऑपरेटिंग लागत, जरूरत से ज्यादा कर्मचारी जैसे मुद्दे शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट के बंद होने से 20 हजार कर्मचारियों पर असर

जेट एयरवेज के कर्जदाता एसबीआई की अगुवाई में फिलहाल एयरलाइंस में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली लगा रहे हैं. ताकि कंसोर्टियम एयरलाइंस को दिए गए 8,400 करोड़ रुपये के कर्ज की वसूली कर सके. एसबीआई की मर्चेंट बैंकिंग इकाई एसबीआई कैप्स अप्रैल के अंत तक निवेशकों के प्रस्ताव को शॉर्टलिस्ट करेगी.

जेट को अपना अस्तित्व बचाए रखने के लिए 400 करोड़ रुपये की फंड की जरूरत थी. उम्मीद थी कि जेट को कर्ज देने वाले बैंकों के कंसोर्टियम एसबीआई से यह पैसा मिल जाएगा. लेकिन आखिरी वक्त में बैंक ने इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया. इसके बाद जेट के पास उड़ानों के लिए पैसा नहीं बचा और उसने इन्हें पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया. जेट के बंद होने के बाद इसके लगभग 20 हजार कर्मचारियों की रोजी-रोटी खतरे में पड़ गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×