ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमोटर होल्डिंग का मामला: उदय कोटक अदालत पहुंचे,बैंक के शेयर गिरे

इस वक्त उदय कोटक की कोटक महिंद्रा बैंक में 29.73 फीसदी हिस्सेदारी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोटक महिंद्रा बैक लिमिटेड आरबीआई की ओर से लगाई गई रोक के खिलाफ हाई कोर्ट में पहुंच गई है. आरबीआई ने बैंक के प्रमोटर उदय कोटक की प्रीफरेंस शेयर का इस्तेमाल कर प्रमोटर होल्डिंग घटाने की कोशिश पर रोक लगा दी थी. इसी के खिलाफ उदय कोटक हाई कोर्ट पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक एक्सचेंजों को दिए गए एक बयान में बैंक ने कहा है कि अपने हितों की रक्षा के लिए उसने रिट याचिका दायर की है क्योंकि यह उसके लिए बेहद सतर्कता वाला मामला है.

अगस्त में उदय कोटक ने कॉमन इक्विटी वाले अपने शेयर घटाने के बजाय प्रीफरेंश शेयर का इस्तेमाल कर प्रमोटर होल्डिंग घटाने की पेशकश की थी. लेकिन इसके दस दिन के अंदर ही आरबीआई ने कोटक से कहा कि परपिचुअल कनवर्टिबल फ्रीफरसें शेयर (PNCPS) के जरिये प्रमोटर शेयरहोल्डिंग घटाने की उनकी कोशिश मंजूर नहीं होगी.

0

बहरहाल, सोमवार को इस मामले में बैंक ने कहा इसने एक बार फिर अपनी पोजीशन आरबीआई को समझाने की कोशिश की है. लेकिन बैंक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

इस बीच स्टॉक एक्सचेंज को इस बात की सूचना देने के बाद से ही कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को सुबहर 11.40 तक बैंक के शेयर छह फीसदी घट कर 1205.55 प्रति शेयर पर पहुंच गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोटक बनाम आरबीआई

कोटक महिंद्रा बैंक को लाइसेंस देते वक्त यह शर्त थी कि प्रमोटर को एक निश्चित समय अवधि में अपनी शेयर होल्डिंग घटानी होगी. आरबीआई की ओर से कई बार यह समय सीमा बढ़वाई गई. लेकिन फरवरी 2017 में आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक को एक टाइमलाइन दी जिसमें प्रमोटर की शेयर होल्डिंग घटाई जानी है. इसके तहत दिसंबर तक उदय कोटक को अपनी शेयर होल्डिंग घटा कर 20 फीसदी करनी होगी.. इस वक्त उदय कोटक की कोटक महिंद्रा बैंक में हिस्सेदारी 29.73 फीसदी है.


इनपुट : ब्लूमबर्गक्विंट

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×