ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए आधार के साथ PAN लिंक करना जरूरी: SC 

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ केंद्र की याचिका पर आया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने के लिए अब आधार के साथ PAN (परमानेंट अकाउंट नंबर) को लिंक करना अनिवार्य होगा. यह बात सुप्रीम कोर्ट ने कही है.

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश दिल्ली हाई कोर्ट के एक आदेश के खिलाफ केंद्र की याचिका पर आया है. इस आदेश में दिल्ली हाई कोर्ट ने बिना आधार और PAN को लिंक कराए ही दो लोगों को 2018-19 का आईटीआर भरने की अनुमति दे दी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

जस्टिस एके सीकरी और एस अब्दुल नजीर की बेंच ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर पहले ही फैसला कर चुका है. उन्होंने बताया कि शीर्ष अदालत ने इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 139AA को बरकरार रखा है. इस बेंच ने कहा, ''हम यह साफ करते हैं कि 2019-20 का आईटीआर फाइल करने के लिए इस कोर्ट के फैसले का पालन करना होगा.''

0

दिल्ली हाई कोर्ट में याचिकाकर्ताओं ने दी थी ये दलील

याचिकाकर्ताओं ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया था कि कई प्रयास करने के बाद भी वे अपना आईटीआर फाइल नहीं कर पा रहे क्योंकि ई-फाइलिंग के दौरान वेबसाइट पर आधार या आधार एनरोलमेंट नंबर देने का कोई ऑप्शन नहीं मिल रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आधार को लेकर पिछले साल ये बोला था सुप्रीम कोर्ट

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 26 सितंबर को आधार को संवैधानिक रूप से वैध बताया था. हालांकि कोर्ट ने बैंक अकाउंट, मोबाइल फोन और स्कूलों में एडमिशन के लिए आधार लिंक कराने सहित इसके कई प्रावधानों को रद्द कर दिया था.

5 जजों की संवैधानिक बेंच ने माना था कि आईटी रिटर्न फाइलिंग और PAN के आवंटन के लिए आधार अनिवार्य होगा, लेकिन बैंक अकाउंट्स और मोबाइल कनेक्शन के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा. अगर आपके पैन से आधार लिंक नहीं है तो इसे तुरंत लिंक कराएं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×