ADVERTISEMENTREMOVE AD

LPG Price Hike: दिवाली से पहले एलपीजी सिलेंडर 265 रुपये महंगा हुआ, जानें कीमतें

LPG Price Hike: अब एलपीजी सिलेंडर की भारी कीमत से खाने-पीने के दाम बढ़ जाएंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

LPG Price Hike 1st Nov: दिवाली से पहले कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी की गई है. वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें दिल्ली में 19.2 किलो ग्राम के सिलेंडर की कीमत पहले 1736.50 रुपये थी. लेकिन आज 1 नवंबर 2021 से बदली हुई कीमत के बाद 2000.50 रुपयें हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कामर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीम बढ़ने से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा. बता दें सब्जियों के दाम और सरसों के तेल की कीमते पहले से ही आसमान छू रही है. इसके बाद अब एलपीजी सिलेंडर की भारी कीमत से खाने-पीने के दाम बढ़ जाएंगे.

प्रमुख शहरों में कमर्शियाल सिलेंडर की कीमत

  • दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियाल सिलेंडर अब 2000 रुपये का हो गया.

  • मुंबई में 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा.

  • कोलकाता में 19 किलो का गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है.

  • चेन्नई में 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये का हो गया.

  • लखनऊ में 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2093 रुपये देनें होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को राहत

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में आखिरी बार बढ़ोतरी 6 अक्टूबर को हुई थी. तब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 15 रुपये बढ़ोत्तरी हुई थी.

  • दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है.

  • कोलकाता में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 926 रुपये का ही मिल रहा है.

  • चेन्नई में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 915.50 रुपये का ही मिल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×