ADVERTISEMENTREMOVE AD

Microsoft बोली- ‘TikTok डील हुई खारिज’, Oracle का नाम आया आगे 

Bytedance की तरफ से डील के लिए Oracle को चुने जाने की खबरें

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Microsoft ने कहा है कि उसे Bytedance ने सूचना दी है कि वो TikTok के अमेरिकी ऑपरेशन्स Microsoft को नहीं बेचेगी. इस बीच, Bytedance की तरफ से डील के लिए Oracle को चुने जाने की खबरें आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रस्तावित डील के तहत Oracle,  ByteDance की टेक्नोलॉजी पार्टनर होगी और TikTok के अमेरिकी यूजर डेटा का प्रबंधन संभालेगी. 

सूत्रों ने बताया कि Oracle अमेरिका में TikTok की संपत्तियों में एक हिस्सेदारी लेने के लिए भी बातचीत कर रही है.

इस बीच यह भी साफ नहीं है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस प्रस्तावित डील को मंजूरी देंगे या नहीं.

बता दें कि ट्रंप ने 14 अगस्त को एग्जीक्यूटिव ऑर्डर जारी करते हुए ByteDance को 90 दिन में अमेरिका में अपनी उन सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया था, जिनके सहारे कंपनी लोकप्रिय मोबाइल ऐप का अमेरिका में परिचालन करती है.

आदेश में ट्रंप ने कहा था कि उन्हें ऐसे कुछ विश्वसनीय सबूत मिले हैं जिससे उन्हें यकीन होता है कि ‘’चीनी कंपनी ByteDance... कुछ ऐसे काम कर सकती है जिनसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचने का खतरा होगा.’’

ट्रंप ने ByteDance को TikTok से अमेरिका में हासिल या सृजित किसी भी तरह के डेटा (सूचना/आंकड़ा) भी देने/वहीं बेचने को कहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×