ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे उद्योगों के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ रु. की लोन स्कीम लॉन्‍च

मोदी ने कहा, एमएसएमई के लिए 12 फैसले ऐतिहासिक 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छोटे उद्योगों की मदद के लिए शुक्रवार को 59 मिनट में लोन मंजूर करने की स्कीम लांच की. केंद्र की एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम) की मदद करने और उन तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना के तहत यह योजना लांच की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

योजना लांच करते हुए मोदी ने कहा

जितने देर में आप सुबह की सैर करते हैं, उतनी देर में आपका एक करोड़ का लोन रिक्वेस्ट क्लियर हो जाएगा. 
स्नैपशॉट

छोटे उद्योगों को राहत

मोदी ने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लांच की

मोदी ने कहा, छोटे उद्योगों के लिए 12 ऐतिहासिक फैसले परिवर्तन लाएंगे

मोदी सरकार का यह कदम कांग्रेस के आरोपों का जवाब माना जा रहा है

लोन मंजूरी प्रोग्राम को एमएसएमई सेक्टर के लिए लिए गए 12 फैसलों में शामिल है. मोदी सरकार का यह कदम कांग्रेस की ओर से लगाए गए उन आरोपों का जवाब है जिनमें कहा गया था छोटे उद्योग बरबाद हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाती है तो आर्थिक नीतियां छोटे उद्योगों की प्राथमिकताओं के मुताबिक बनाई जाएंगी.

0

सरकारी खरीद में एमएसएमई की हिस्सेदारी बढ़ कर 25 फीसदी

मोदी ने लोन योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज जब हम यहां बोल रहे हैं उस दौरान आपके उद्यमी भाई-बहनों को देश के किसी कोने में महज 59 मिनट में लोन मंजूर हो रहा होगा.

सरकार की ओर से इस दौरान जिन अन्य घोषणाओं का ऐलान किया गया उसमें सरकारी खरीद में छोटे और मझोले उद्योगों से खरीदारी बढ़ा कर 20 से 25 फीसदी कर दी गई है. मोदी ने इस दौरान जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाले छोटे उद्योगों के लिए एक करोड़ तक के लोन पर दो फीसदी ब्याज राहत देने का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने MSME सेक्टर को मजबूत करने के लिए इन 12 नीतियों को अंतिम रूप दिया है. इन नीतियों को उन्होंने दिवाली करार दिया और कहा कि इनसे से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए पूंजी/क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इन नीतियों से इस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा होंगे.

ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में क्या-क्या कहा, यहां- पढ़ें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×