प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छोटे उद्योगों की मदद के लिए शुक्रवार को 59 मिनट में लोन मंजूर करने की स्कीम लांच की. केंद्र की एमएसएमई (माइक्रो, स्मॉल और मीडियम) की मदद करने और उन तक अपनी पहुंच बढ़ाने की योजना के तहत यह योजना लांच की गई.
योजना लांच करते हुए मोदी ने कहा
जितने देर में आप सुबह की सैर करते हैं, उतनी देर में आपका एक करोड़ का लोन रिक्वेस्ट क्लियर हो जाएगा.
छोटे उद्योगों को राहत
मोदी ने छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं लांच की
मोदी ने कहा, छोटे उद्योगों के लिए 12 ऐतिहासिक फैसले परिवर्तन लाएंगे
मोदी सरकार का यह कदम कांग्रेस के आरोपों का जवाब माना जा रहा है
देखें वीडियो : 4 साल बाद कितना ‘आदर्श’ बन पाया पीएम मोदी का गोद लिया गांव?
लोन मंजूरी प्रोग्राम को एमएसएमई सेक्टर के लिए लिए गए 12 फैसलों में शामिल है. मोदी सरकार का यह कदम कांग्रेस की ओर से लगाए गए उन आरोपों का जवाब है जिनमें कहा गया था छोटे उद्योग बरबाद हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस लोकसभा चुनाव जीत कर सरकार बनाती है तो आर्थिक नीतियां छोटे उद्योगों की प्राथमिकताओं के मुताबिक बनाई जाएंगी.
सरकारी खरीद में एमएसएमई की हिस्सेदारी बढ़ कर 25 फीसदी
मोदी ने लोन योजना का उद्घाटन करते हुए कहा कि आज जब हम यहां बोल रहे हैं उस दौरान आपके उद्यमी भाई-बहनों को देश के किसी कोने में महज 59 मिनट में लोन मंजूर हो रहा होगा.
सरकार की ओर से इस दौरान जिन अन्य घोषणाओं का ऐलान किया गया उसमें सरकारी खरीद में छोटे और मझोले उद्योगों से खरीदारी बढ़ा कर 20 से 25 फीसदी कर दी गई है. मोदी ने इस दौरान जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाले छोटे उद्योगों के लिए एक करोड़ तक के लोन पर दो फीसदी ब्याज राहत देने का ऐलान किया.
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने MSME सेक्टर को मजबूत करने के लिए इन 12 नीतियों को अंतिम रूप दिया है. इन नीतियों को उन्होंने दिवाली करार दिया और कहा कि इनसे से सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए पूंजी/क्रेडिट तक पहुंच बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इन नीतियों से इस सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार पैदा होंगे.
ये भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में क्या-क्या कहा, यहां- पढ़ें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)