ADVERTISEMENTREMOVE AD

RBI यूनियन ने कहा-कॉलेजियम करे गवर्नर,डिप्टी गवर्नरों की नियुक्ति

रिजर्व बैंक कर्मचारी यूनियन ने कहा है कि विरल आचार्य ने सिर्फ निजी वजहों से इस्तीफा नहीं दिया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे के एक दिन बाद केंद्रीय बैंक के कर्मचारी यूनियन ने कहा है कि नए गवर्नर और डिप्टी गवर्नरों के चयन के लिए विशेषज्ञों का कॉलेजियम बनाया जाना चाहिए. इससे आरबीआई की स्वायत्तता बरकरार रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निजी वजहों का हवाला देकर विरल आचार्य ने दिया था इस्तीफा

रिजर्व बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा था कि आचार्य ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वह 23 जुलाई तक मिंट रोड कार्यालय में अपने पद पर रहेंगे. आचार्य रिजर्व बैंक के सबसे कम उम्र के डिप्टी गवर्नर हैं. भारतीय रिजर्व बैंक कानून की धारा 8 के तहत गवर्नर और डिप्टी गवर्नरों की नियुक्ति सरकार करती है.

रिजर्व बैंक के कर्मचारियों की यूनियन द ऑल इंडिया रिजर्व बैंक इंप्लॉयज एसोसिएशन ने मंगलवार को एक बयान में कहा

इस तरह के संवेदनशील और महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति का फैसला मंत्रालय के कुछ अधिकारियों की ओर से नहीं किया जाना चाहिए. न ही वित्त मंत्री को यह काम करना चाहिए. इस तरह की नियुक्ति विशेषज्ञों के कॉलेजियम की ओर से की जानी चाहिए. इस कॉलेजियम में केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर, अन्य प्रमुख केंद्रीय बैंकर और अर्थशास्त्री शामिल होने चाहिए. 

यूनियन ने कहा,सिर्फ कॉलेजियम ही परख सकता है सही कैंडिडेट

यूनियन ने कहा कि सिर्फ इस तरह का निकाय ही ऐसे पद के लिए किसी व्यक्ति की क्षमता, ज्ञान और अनुभव का सही तरीके से आकलन कर सकता है. इस तरह की नियुक्तियां ही रिजर्व बैंक की निष्पक्षता और स्वायत्तता बरकरार रख सकती है. इससे केंद्रीय बैंक राजनीतिक हस्तक्षेप और नियुक्तियों में जान बूझ कर दखल दिए जाने से बचा रहेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूनियन ने कहा, ‘समय से पहले विरल आचार्य का जाना अफसोस की बात है. उसने कहा कि आचार्य के इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया जा रहा है. लेकिन यह सचाई नहीं है. स्वायत्तता और स्वतंत्रता को लेकर वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच की खींचतान ही विरल के जाने की वजह बनी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×