ADVERTISEMENTREMOVE AD

501 में नहीं 1095 रुपये में  मिलेगा नया जियो फोन, ये रहीं शर्तें 

रिलायंस जियो के ऑफर को समझिये 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जो लोग 501 रुपये में जियो फोन की उम्मीद लगाए बैठे हैं उन्हें इसके लिए 1095 रुपये चुकाने होंगे. जियो मानसून हंगामा एक्सचेंज स्कीम के तहत 501 रुपये में ग्राहकों को जिस फोन का ऑफर था वो अब उन्हें 1095 रुपये में मिलेगा.

रिलायंस जियो की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जियो का यह ऑफर दरअसल एक कॉम्बो ऑफर है, जिसमें ग्राहक को 501 रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट के तौर पर देनी होगी और साथ ही छह महीने के लिए 99 रुपये वाला रीचार्ज लेना होगा. कंपनी 1,095 रुपये में किसी पुराने फीचर फोन के साथ पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाला फोन देगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छह महीने के रिचार्ज पैकेज की वजह से पैकेज 1095 का हुआ

501 रुपये और 99 रुपये वाले छह महीने के रिचार्ज पैकेज की वजह से जियो का यह पूरा कॉम्बो ऑफर 1095 रुपये का हो जाता है. इस ऑफर के बदले किसी भी कंपनी का 2,3 या 4जी (नॉन-वीओएलटीई) फीचर फोन देना होगा. ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर में 101 रुपये की कीमत वाला एक स्पेशल अतिरिक्त एक्सचेंज 6 जीबी डेटा वाउचर भी बतौर बोनस मिलेगा.

रिलायंस जियो फोन यूजर्स की संख्या ढाई करोड़ से दस करोड़ करना चाहती है. कंपनी 501 रुपये पर नया जियो फोन का ऑफर कर रही है. लेकिन मानसून एक्सचेंज ऑफर के तहत मिलने वाला फोन 1095 में दिया जाएगा. 501 रुपये फोन के और 594 रुपये फोन के साथ मिलने वाले प्लान के ताकि आप उसके साथ कम-से-कम 6 महीने रहें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

94 रुपये वाले प्लान में आपको छह महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा मिलेगा. इस प्लान में 90 जीबी डेटा होगा. इसमें 101 रुपये का 6 जीबी बोनस डाटा भी शामिल है. हालांकि 101 रुपये चार्ज नहीं किए जाएंगे. कंपनी का कहना है कि 501 रुपये अगले तीन साल में आपको वापस मिल जाएंगे. इस तरह जियो फोन आपको 594 रुपये का पड़ेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुराने फोन के साथ देना होगा आधार कार्ड, बैटरी और चार्जर

अगर आप 501 रुपये के साथ एक्सचेंज ऑफर में जियो फोन ले रहे हैं तो पुराने फोन को चालू हालत में देना होगा. फोन की बैटरी और चार्जर भी देना होगा. आधार कार्ड भी साथ में लगेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×