ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jio का IPO धमाका, 2015 अरब के निवेश के बाद पैसा जुटाने की तैयारी

कंपनी करीब 2015 अरब रुपये निवेश के बाद बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में लगी है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के सबसे अमीर शख्स यानी मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, जियो इंफोकॉम लिमिटेड का IPO लाने जा रही है. साफ है कि कंपनी करीब 2015 अरब रुपये निवेश के बाद बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में लगी है. ब्लूमबर्ग क्विंट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस इंड्रस्ट्रीज 2018 के अंत तक या 2019 की शुरुआत में जियो का IPO ला सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रॉफिट नहीं कमा सका है जियो

रिलायंस जियो, जिसने टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री लेते ही दूसरी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी थी. लेकिन कंपनी अबतक प्रॉफिट कमा सकने वाली स्थिति में नहीं पहुंची है. बता दें कि फ्री और नए-नए ऑफर्स के लिए मशहूर टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को जुलाई से सितंबर के बीच 270 करोड़ का घाटा हुआ था. वहीं जून तिमाही में ये घाटा 21.3 करोड़ रुपये रहा है.

0

दूसरी कंपनियों का खेल किया ‘खराब’

कंपनी करीब 2015 अरब रुपये निवेश के बाद बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में लगी है
रिलायंस जियो के बेजोड़ टैरिफ प्लान ने टेलिकॉम इंडस्ट्री में एक नई दौड़ को जन्म दिया है.
(फोटो: द क्विंट)

हालांकि, कंपनी को कस्टमर बेस के लिहाज से जरूर फायदा हुआ है. जुलाई से सितंबर के दौरान जियो को 1.5 करोड़ नए कस्टमर्स मिले हैं ऐसे में कंपनी के कुल कस्टमर्स बढ़कर 13.86 करोड़ हो गए थे.

Jio की इस टक्कर का 'नकारात्मक' असर टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर पड़ा है. नतीजा ये रहा कि अभी कुछ महीने पहले ही भारती एयरटेल ने टाटा ग्रुप के मोबाइल बिजनेस का अधिग्रहण कर लिया. इससे पहले वोडाफोन-आइडिया भी विलय की घोषणा कर चुके हैं.

रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद से पूरे सेक्टर में सिर्फ तीन कंपनियों के बीच टक्कर चल रही है- एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और रिलायंस जियो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 सितंबर 2016 को Jio हुआ था लॉन्च

कंपनी करीब 2015 अरब रुपये निवेश के बाद बाजार से पैसा जुटाने की तैयारी में लगी है
(फोटो: JIO)

5 सितंबर 2016 को टेलीकॉम सेक्टर और मोबाइल यूजर्स के लिए 'ऐतिहासिक' घोषणा हुई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमेन मुकेश अंबानी ने Jio के जरिए 90 दिनों के फ्री इंटरनेट का ऑफर पेश किया था. दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं. 90 दिनों में कंपनी ने 5 करोड़ से ज्यादा कस्टमर बनाने का दावा किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×