ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज भाइयों की  कहानी : छोटा आगे निकल गया, बड़ा पीछे रह गया 

कारोबार की दौड़ में संजीव बजाज ने राजीव बजाज को पीछे छोड़ा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक दशक पहले जब राहुल बजाज ने अपने समूह का बंटवारा किया था तो बड़े भाई राजीव बजाज को ऑटो बिजनेस मिला था और छोटे संजीव बजाज को फाइनेंशियल सर्विसेज को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी मिली थी. आज दोनों भाइयों का कारोबार काफी बढ़ गया है लेकिन इस दौड़ में छोटे ने बड़े भाई को पीछे छोड़ दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंटवारे के वक्त राजीव बजाज की कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड की कमाई संजीव बजाज की कंपनी बजाज फिनसर्व लिमिटेड और बजाज फाइनेंस लिमिटेड से नौ गुना थी लेकिन आज यह उनसे साइज में दो तिहाई रह गई है. बजाज ऑटो की कीमत बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस की कीमत से आधी है.

0
कारोबार की दौड़ में संजीव बजाज ने राजीव बजाज को पीछे छोड़ा 
बजाज फाइनेंस अब बजाज ऑटो से मार्केट कैपिटलाइजेशन में आगे है
ग्राफिक्स : ब्लूमबर्ग क्विंट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजाज ऑटो

राजीव बजाज मैकेनिकल इंजीनियर हैं. उनकी कंपनी बजाज ऑटो दोपहिया बनाने वाली देश की दूसरी बड़ी कंपनी है. आज यह कंपनी एक दशक पहले की तुलना में दोगुना मोटरसाइकिलें बेचती हैं. बीएसई में की गई फाइलिंग के मुताबिक कंपनी की मोटरसाइकिल से हुई कमाई पिछले नौ साल में दोगुना हो गई. मार्च 2017 के आंकड़ों के मुताबिक कंपनी की वार्षिक विकास दर 12.6 फीसदी रही और यह 8,446 करोड़ की कंपनी से 21,767 करोड़ रुपये की कंपनी बन गई है. मुनाफा 28.8 फीसदी बढ़ा और यह 4,079 पर पहुंच गया. जबकि कंपनी दस गुना बढ़ कर 94,500 करोड़ रुपये की हो गई.

कारोबार की दौड़ में संजीव बजाज ने राजीव बजाज को पीछे छोड़ा 
बजाज ऑटो का मुनाफा भी अच्छा रहा है लेकिन यह बजाज फिनसर्व से पिछड़ रही है
ग्राफिक्स : ब्लूमबर्ग क्विंट

बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज

बजाज फिनसर्व के सीईओ संजीव बजाज भी मैकेनिकल इंजीनियर हैं और उनकी दोनों कंपनियों की वैल्यू 1.8 लाख करोड़ रुपये की है. यह बजाज ऑटी की वैल्यू से दोगुना है. बजाज फिनसर्व. वार्षिक वृद्धि दर 68.1 फीसदी है. मार्च, 2009 को खत्म हुए वर्ष के बाद इसकी वृदधि दर 42.1 फीसदी रही है. नौ साल में बजाज फिनसर्व का रेवेन्यू 385 करोड़ रुपये से बढ़ कर 24,522 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मुनाफा 71 करोड़ रुपये से बढ़ कर 2,2262 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. मार्च, 2017 तक मुनाफा 34 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,836 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

कारोबार की दौड़ में संजीव बजाज ने राजीव बजाज को पीछे छोड़ा 
छोटे भाई संजीव बजाज की कंपनी ने मुनाफे की दौड़ में भी बड़े भाई की कंपनी को पीछे छोड़ा
ग्राफिक्स : ब्लूमबर्ग क्विंट 

दरअसल भारतीय बाजार के नए दौर में पहुंचने से बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस दोनों को फायदा हुआ. लेकिन संजीव का कारोबार ज्यादा चमका. इसे ही कहते हैं बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह.

इनपुट ब्लूमबर्ग क्विंट

यह भी पढ़ें : रातोंरात अंबानी-बजाज जैसे अमीर कैसे बन गए राधाकिशन दमानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×