ADVERTISEMENTREMOVE AD

सत्या नडेला ने CAA पर कहा- ‘जो कुछ भी हो रहा है वो दुखद है’

सत्या नडेला मूल रूप से भारत में हैदाराबाद के रहने वाले हैं और 2014 से सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिका की मशहूर सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ ने भी अब नागरिकता संशोधन कानून पर अपनी राय रखी है. उन्होंने मैनहेटन में 13 जनवरी को एडिटर्स से बातचीत करते हुए कहा है कि ‘जो भी हो रहा है वो दुखद है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बजफीड के एडिटर-इन-चीफ बेन स्मिथ ने ट्वीट किया कि सत्या नडेला कहते हैं -

जो कुछ भी हो रहा है वो दुखद है.  ये बस बुरा है. मुझे ये देखकर खुशी होगी कि बांग्लादेश से आने वाला प्रवासी भारत में कोई बड़ी शानदार कंपनी बनाए या फिर इंफोसिस का अगला सीईओ बने. 
सत्या नडेला, सीईओ माइक्रोसॉफ्ट

सत्या नडेला मूल रूप से भारत में हैदाराबाद के रहने वाले हैं और 2014 से सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ हैं. उनका बयान ऐसे मौके पर आया है जब भारत के कई हिस्सों में सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. उनकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने भी बयान जारी कर कहा है कि

हर देश को अपनी सीमा तय करनी चाहिए. साथ ही राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रवासी नीति को  अपने मुताबिक तय करना चाहिए. और लोकतंत्र में देश के लोग और उनकी सरकारें चर्चा करेंगी और उसे दायरों में रहकर परिभाषित करेंगी. मैं भारतीय विरासत में पला बढ़ा, बहुसांस्कृतिक भारत में बड़ा हुआ फिर मैंने अमेरिका में एक प्रवासी का अनुभव किया. मेरी भारत से आशा है कि वहां आकर एक प्रवासी एक बढ़िया स्टार्टअप शुरू करे या फिर बहुराष्ट्रीय कंपनी का नेतृत्व करे जो भारतीय समाज और अर्थव्यवस्था को फायदा पहुंचाए. 
माइक्रोसॉफ्ट

आपको बता दें कि दुनिया की नंबर वन माइक्रोसॉफ्ट कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट का फ्यूचर भी काफी ब्राइट दिखाई दे रहा है. छोटे-बड़े एंटरप्राइजेस अब अपनी डिजिटल जरूरतों को पूरा करने और उनकी सिक्योरिटी के लिए बेहतर क्लाउड सर्विस और सॉफ्टवेयर की मांग कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×