शेयर बाजार अब रात को 12 बजे तक खुले रह सकते हैं. मार्केट रेगुलेटर सेबी ने शेयर बाजार में ट्रेडिंग सुबह 9 बजे से आधी रात 11.55 मिनट तक करने को मंजूरी दे दी है. अभी बाजार का वक्त मौजूदा सुबह 9.15 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक ही है.
सेबी के मुताबिक एक अक्टूबर से ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने का फैसला लागू हो जाएगा. यानी गेंद अब स्टॉक एक्सचेंजों के कोर्ट में है और उन्हें इस बारे में फैसला लेना है.
मतलब शेयर बाजार में ट्रेडिंग का वक्त साढ़े आठ घंटे से ज्यादा बढ़ जाएगा. सेबी के मुताबिक कमोडिटी बाजार की टाइमिंग को मैच करने के लिए ये फैसला लिया गया है.
कमोडिटी में सुबह 10 बजे से रात 11.55 बजे तक कारोबार होता है.
ये भी पढ़ें: 55 साल में पहली बार बैंकों में जमा कराने वालों की रफ्तार घटी
कमोडिटी बाजार के बराबर खुलेंगे शेयर बाजार
सेबी ने कमोडिटी और शेयर ट्रेडिंग को एक ही वक्त और प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए स्टॉक एक्सचेंज में भी कमोडिटी ट्रेडिंग को मंजूरी दे दी थी.
जानकारों की दलील है कि जब कमोडिटी और स्टॉक मार्केट का रेगुलेटर एक ही है तो दोनों सेगमेंट की ट्रेडिंग का वक्त भी एक सा होना चाहिए.
सेबी की रिलीज के मुताबिक जो स्टॉक एक्सचेंज वक्त बढ़ाएंगे उन्हें पूरा प्रस्ताव देकर सेबी से मंजूरी लेनी होगी. स्टॉक एक्सचेंज को पूरा स्ट्रक्चर तैयार करना होगा इसमें नई नियुक्तियां भी शामिल हैं.
केआर चोकसी सिक्योरिटीज के एमडी देवेन चोकसी ने ब्लूबर्ग क्विंट से बाचतीत में कहा कि ये बहुत अच्छा फैसला है. इससे भारतीय बाजार निवेश के लिए और आकर्षक हो जाएंगे. खासतौर पर यूरोप और अमेरिकी वित्तीय संस्थानों का निवेश बढ़ने की उम्मीद है.
चोकसी के मुताबिक जब दूसरे देशों को बाजारों में ट्रेडिंग होती है और आपके बाजार बंद होते हैं तो वहां के निवेशकों को पैसा लगाने का मौका नहीं मिलता. उनके मुताबिक इससे ट्रेडर का नुकसान का खतरा कम होगा और ज्यादा घरेलू निवेशक शेयर बाजार में निवेश करना पसंद करेंगे.
डोलाट केपिटल मार्केट के रिसर्च हेड अमित खुराना के मुताबिक अभी ये नहीं कहा जा सकता कि शेयर बाजार का वक्त बढ़ाने से ट्रेडिंग वॉल्यूम में बढ़ोतरी होगी
खुराना का मानना है कि शेयर ट्रेडिंग का वक्त बढ़ाने से सबसे बड़ा फायदा निवेशकों को होगा कि बाजार में उठापटक काफी हद तक बहुत कम हो जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)