ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: भारतीय बाजार में तेजी की उम्मीद, ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

Share Market Prediction: GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला और 19500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Update: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में मंगलवार, 11 जुलाई को भी तेजी रहने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. GIFT Nifty मजबूती के साथ खुला और 19500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, अमेरिकी बाजारों में लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद तेजी दर्ज की गई. इससे एशियाई बाजारों का मूड सुधरा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार, 10 जुलाई को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 63 अंक चढ़कर 65,344 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 24 अंकों की तेजी रही और ये 19,355 के स्तर पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां तेजी देखे को मिल रही है.

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 30 अंक की बढ़त के साथ 19,486 अंक पर ट्रेड कर रहा है.

  • जापान के निक्केई में 90 अंक यानी 0.28% की बढ़त के साथ 32,280 पर पहुंच गया है.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी 33 अंकों की बढ़त के साथ 2,553 पर कारोबार कर रहा है.

  • ताइवान का शेयर बाजार 199 अंकों की बढ़त के साथ 16,852 पर कारोबार कर रहा है.

  • हांगकांग का शेयर बाजार हेंगसेंग 306 अंक की बढ़त के साथ 18,786 पर पहुंच गया है.

इससे पहले सोमवार को अमेरिका के प्रमुख बाजार बढ़त के साथ बंद हुए.

  • Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज 209 अंक यानी 0.62% की बढ़त के साथ 33,944 अंक पर बंद हुआ.

  • S&P 500 11 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 4,410 प्वाइंट पर बंद हुआ.

  • NASDAQ भी बढ़त बनाने में कामयाब रहा. 25 अंक यानी 0.18% बढ़कर 13,685 के स्तर पर पहुंचा.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Vedanta: फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप ने वेदांता लिमिटेड के साथ अपने संयुक्त उद्यम से हाथ खींच लिया है, जिसने सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन यूनिट, डिस्प्ले यूनिट और सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण इकाई स्थापित करने के लिए भारत में 20 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई थी.

State Bank of India: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कहा कि उसने डिपॉजिटरी संगठन एनएसडीएल में 40 लाख शेयर बेचकर 2% हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा है.

L&T: स्पेन के नवंतिया और लार्सन एंड टुब्रो ने सोमवार को एक टीमिंग समझौते (टीए) पर हस्ताक्षर किए.

Tata Communications: टाटा कम्युनिकेशंस eSIM कंपनी OSSE फ्रांस में शेष 41.9% हिस्सेदारी ₹99.3 करोड़ में अधिग्रहण करेगी.

Max Ventures and Industries: मैक्स वेंचर्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड (MaxVIL) की रियल एस्टेट शाखा मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में अपने लक्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में ₹1,800 करोड़ की संपत्ति बेची है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×