Share Market News Update: गुरुवार, 22 जून को भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. ब्याज दरों को लेकर US Fed चेयरमैन के बयान से अमेरिकी बाजारों की टेंशन बढ़ गई है. लगातार तीसरे दिन यूएस मार्केट में कमजोरी देखने को मिली. वहीं एशियाई बाजारों पर भी इसका असर दिख रहा है. SGX निफ्टी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.
इससे पहले बुधवार, 21 जून को सेंसेक्स 63,588.31 अंकों के आंकड़े पर पहुंचा. दिसंबर 2022 के बाद सेंसेक्स ऑल टाइम हाई के स्तर पर पहुंचा. कारोबार के अंत तक सेंसेक्स 195 अंक की बढ़त के साथ 63,523 के स्तर पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में तेजी और 16 में गिरावट रही. वहीं, निफ्टी 40 अंक चढ़कर 18,856 के स्तर पर बंद हुआ.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है. SGX निफ्टी में गिरावट है, तो कॉस्पी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 44.5 अंक यानी 0.24% की गिरावट के साथ 18,864 अंक पर ट्रेड कर रहा है.
जापान के निक्केई में 49.80 अंक यानी 0.15% की गिरावट के साथ 33,525 पर पहुंच गया है.
साउथ कोरिया का कॉस्पी 10 अंकों की मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है और ये 2,593 पर पहुंच गया है.
ताइवान का शेयर बाजार 0.10% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.
हांगकांग के शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. हेंगसेंग 389 अंक गिरकर 19,218 पर पहुंच गया है.
इससे पहले बुधवार को अमेरिका के प्रमुख बाजार में गिरावट देखने को मिली.
Dow Jones 102 अंक यानी 0.3% की गिरावट के साथ 34,000 से नीचे पहुंच गया है.
S&P 500 23 अंक यानी 0.52% की गिरावट के साथ 4,365 पर बंद हुआ.
NASDAQ 165 अंक यानी 1.21% गिरकर 13,502 पर बंद हुआ.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
NTPC: एनटीपीसी बोर्ड 24 जून को एनसीडी के जरिए ₹12,000 करोड़ तक फंड जुटाने पर विचार करेगा.
Wipro: बेंगलुरु स्थित प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने मंगलवार को अपने 12,000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक प्रोग्राम का ऐलान किया था. यह कंपनी के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बायबैक प्रोग्राम है, जो 22 जून को ओपन होगा और 29 जून को क्लोज होगा.
NMDC: भारतीय जीवन बीमा निगम ने 14 मार्च 2023 से 20 जून 2023 के बीच एनएमडीसी लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत कम कर दी है.
JK Tyre & Industries: जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (Ind-Ra) ने अपनी दीर्घकालिक जारीकर्ता रेटिंग को 'IND A' से कम क्रेडिट जोखिम श्रेणी 'IND A' में अपग्रेड कर दिया है.
Delhivery: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल एक ब्लॉक डील के जरिए लॉजिस्टिक्स फर्म डेल्हीवरी में 2.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)