Share Market News Update: भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बुधवार, 28 जून को भी तेजी रहने की उम्मीद है. ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटिव संकेत इस ओर इशारा कर रहे हैं. एशिया के प्रमुख बाजारों में तेजी देखने को मिली है. SGX निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहा है. वहीं अमेरिकी बाजार भी बढ़त बनाने में कामयाब रहे.
इससे पहले मंगलवार, 27 जून को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 446 अंक बढ़कर 63,416 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 126 अंक की तेजी रही और यह 18,817 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में तेजी और 3 में गिरावट देखने को मिली.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो यहां मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है.
सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज 47 अंक यानी 0.27% की बढ़त के साथ 18,858 अंक पर ट्रेड कर रहा है.
जापान के निक्केई में 181 अंक यानी 0.56% की बढ़त के साथ 32,720 पर पहुंच गया है.
साउथ कोरिया का कॉस्पी 15 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 2,566 पर कारोबार कर रहा है.
ताइवान का शेयर बाजार 33 अंकों की बढ़त के साथ 16,921 पर कारोबार कर रहा है.
हांगकांग के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. हेंगसेंग 41अंक गिरकर 19,106 पर पहुंच गया है.
इससे पहले बुधवार को अमेरिका के प्रमुख बाजार में गिरावट देखने को मिली.
Dow Jones 212 अंक यानी 0.63% की बढ़त के साथ 33,926 अंक पर बंद हुआ.
S&P 500 50 अंक यानी 1.15% की बढ़त के साथ 4,378 प्वाइंट पर बंद हुआ.
NASDAQ भी बढ़त बनाने में कामयाब रहा. 220 अंक यानी 1.65% बढ़कर 13,556 के स्तर पर पहुंचा.
इन स्टॉक्स पर रखें नजर
HDFC/HDFC Bank: 1 जुलाई 2023 को भारत के इतिहास का सबसे बड़ा मर्जर होने जा रहा है, जिसके बाद में शेयर मार्केट में HDFC Ltd के शेयरों की ट्रेडिंग बंद हो जाएगी. 1 जुलाई से एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) दोनों का ही मर्जर हो जाएगा और यह मिलकर एक हो जाएंगे.
State Bank of India: भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े ऋणदाता, एसबीआई को मंगलवार को एसबीआई पेंशन फंड में एसबीआई कैपिटल मार्केट्स की पूरी 20% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए केंद्रीय बोर्ड (ECCB) की कार्यकारी समिति से मंजूरी मिली.
Tata Technologies: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के जरिए फंड जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड (SEBI) की मंजूरी मिल गई है.
HDFC Life: एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को एनएसई पर एक थोक सौदे के माध्यम से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के 1.5 करोड़ शेयर ₹992.6 करोड़ में खरीदे.
TCNS Clothing/Aditya Birla Fashion: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंगलवार को आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड द्वारा टीसीएनएस क्लोदिंग कंपनी लिमिटेड के अधिग्रहण को मंजूरी दी.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)