ADVERTISEMENT

Share Market: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत, क्या भारतीय बाजार में लौटेगी रौनक?

Share Market Prediction: अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की उछाल देखने को मिली.

Published
Share Market: विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत, क्या भारतीय बाजार में लौटेगी रौनक?
i

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

Stock Market News Update Today: ग्लोबल मार्केट में तेजी के संकेत मिल रहे हैं. एक तरफ अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की तेजी देखने को मिली है. वहीं, एशिया के ज्यादातर बाजार भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की शुक्रवार को सधी शुरुआत हो सकती है. बाजार के हरे निशान पर खुलने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

गुरुवार को भारतीय शेयर मार्केट में गिरवाट देखने को मिली. आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयर लुढके जबकि रियल्टी और पीएसई शेयरों में खरीदारी रही. वहीं एफएमसीजी और इंफ्रा शेयरों में दबाव देखने को मिला. कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 501.73 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 58,909.35 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का निफ्टी (Nifty) 129.00 अंक यानी 0.74 फीसदी टूटकर 17,321.90 के स्तर पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

अमेरिका के प्रमुख बाजारों में हल्की उछाल देखने को मिली. दिन की गिरावट के बाद S&P 500 29.96 अंक या 0.8% बढ़कर 3,981.35 पर पहुंच गया. डाओ जोंस (Dow Jones) इंडस्ट्रियल एवरेज 341.73 या 1% बढ़कर 33,003.57 हो गया. वहीं नैस्डैक (Nasdaq) कंपोजिट 83.50 या 0.7% बढ़कर 11,462.98 तक पहुंच गया.

एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है. SGX निफ्टी और निक्केई हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

  • सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज हल्की बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रहा है.

  • जापान का निक्केई 385.68 अंक या 1.4% फिसदी की बढ़त बनाए हुए है.

  • ताइवान का शेयर बाजार में भी हल्की तेजी देखने को मिल रही है.

  • साउथ कोरिया का कॉस्पी लाल निशान पर कारोबार कर रहा है.

इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Vedanta/Hindustan Zinc: वेदांता समूह की दो सहायक कंपनियों को खरीदने की हिन्दुस्तान जिंक की योजना को झटका लग सकता है क्योंकि भारत सरकार ने प्रस्तावित सौदे के विरोध को रेखांकित करते हुए बाजार नियामक को पत्र लिखा है.

M&M Financial Services: महिंद्रा और महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज भारतीय ग्रामीण गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, जिसे महिंद्रा फाइनेंस के नाम से जाना जाता है, ने गुरुवार को फरवरी महीने के लिए अपना मासिक व्यापार प्रदर्शन जारी किया. फरवरी 2023 में कंपनी का कुल संवितरण साल-दर-साल 53% बढ़कर ₹4,185 करोड़ हो गया है.

NHPC: राज्य के स्वामित्व वाली पनबिजली कंपनी NHPC ने गुरुवार को कहा कि उसने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए सरकार को 997.75 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान किया है.

Indiabulls Housing Finance: इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को सुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के एक सार्वजनिक मुद्दे के माध्यम से ₹900 करोड़ की ऋण बिक्री की घोषणा की. इश्यू का आधार आकार केवल ₹100 करोड़ है जिसमें अतिरिक्त ₹800 करोड़ के लिए ग्रीनशू विकल्प है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×