ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेंसेक्स 1200 अंकों से ज्यादा गिरा,निफ्टी भी 350 डाउन,क्या है वजह?

कोरोना के बढ़ते मामलों का शेयर बाजार पर असर दिख रहा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना के बढ़ते मामलों का शेयर बाजार पर असर दिख रहा है. सुबह लाल निशान में खुलने के बाद 10 बजकर 42 मिनट के अनुसार करीब बाजार लगभग 2.25% की गिरावट के साथ व्यापार कर रहा है. सेंसेक्स 1206 प्वाइंट्स कमजोर होकर 48,900 के नीचे पहुंच गया है. निफ्टी भी 350 प्वाइंट्स टूटकर 14,500 के करीब है.

निफ्टी के 50 में से 42 शेयर इस समय लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में से केवल 3 शेयरों में उछाल है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है बाजार में गिरावट की वजह ?

कोरोना के बढ़ते मामलों से निवेशकों में एक बार फिर चिंता है. बीते दिन इस वर्ष पहली बार कोरोना के मामले देश में 1 लाख से ऊपर पहुंच गए. बढ़ते मामलों के कारण अलग अलग हिस्सों में लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है जिससे व्यापार और अर्थव्यवस्था पर बड़े असर की संभावना है. विदेशी बाजारों से मोटे तौर पर अच्छे संकेतों के बावजूद बाजार में बड़ी गिरावट बेयर्स के मार्केट पर पकड़ को बताता है. विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा बाजार में रुचि बीते हफ्तों में घटी है, जिससे भी बाजार में थोड़ी गिरावट देखी जा रही है.

निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स निफ्टी की दिशा में रहते हुए करीब ट्रेड में 2% नीचे है.
0

किस सेक्टर का प्रदर्शन कैसा?

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स बड़ी कमजोरी के साथ ट्रेड में है. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, रियल्टी इंडेक्सों में गिरावट 3% से भी ज्यादा है. इसी तरह FMCG और एनर्जी क्षेत्र भी 2% नीचे हैं. फार्मा, मेटल इंडेक्स भी लाल निशान में हैं.

किन शेयरों में सर्वाधिक कमजोरी?

बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक के शेयर 5% से भी ज्यादा कमजोरी के साथ व्यापार कर रहे हैं. SBI, ICICI बैंक, HDFC, आईशर मोटर्स, ऐक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, इत्यादि स्टॉक्स में भी 3% से ज्यादा की गिरावट है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT सेक्टर के शेयर हालांकि अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. विप्रो, ब्रिटानिया, इंफोसिस, HCL टेक, श्री सीमेंट, इत्यादि शेयर तेजी के साथ हरे निशान में व्यापार में हैं.

(इस खबर को अपडेट किया जा रहा है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×