ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: कैसा रहेगा आज शेयर बाजार का मूड, विदेशी मार्केट का क्या हाल

Stock To Watch: हिंदूस्तान यूनिलिवर, अंबूजा सीमेंट, वेदांता, ICICI लोम्बार्ड, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Today) के हरे निशान में खुलने की उम्मीद के बीच अन्य वैश्विक बाजार जो आज खुले उनमें गिरावट भी देखी गई है. मंगलवार,19 जुलाई को BSE का Sensex 54,768 पर पहुंचा, 246 अंक चढ़ा- कुल 0.45% वहीं NSE का Nifty 16,340 पर बंद हुआ, यह 62 अंक चढ़ा- कुल 0.38%. स्मॉल कैप 0.88% और मिड कैप 0.68% चढ़ा. बैंक, ऑटो और मेटल सेक्टर में अच्छी खरीददारी रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैश्विक संकेत जिनका बाजार पर पड़ सकता है असर

  • सिंगापुर का बाजार SGX Nifty में फिलहाल तेजी है. 8 बजे तक यह 16,528 के स्तर पर है यानी 190 अंकों का उछाल- 1.17% की तेजी.

  • रुपया डॉलर के मुकाबले तो कमजोर है ही लेकिन इसके साथ ही जो डॉलर इंडेक्स है उसमें 0.09% की गिरावट है और यह 106.59 के स्तर पर है.

  • अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर नजर डालें तो ब्रेंट क्रूड 106.90 के स्तर पर है -0.45 अंक (-0.42%) वहीं अमेरिकी आधारित WTI की कीमत 100.12 है, -0.62 अंकों की गिरावट (-0.62%).

  • क्रिप्टोकरेंस बिटकॉइन 23000 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है.

0

विदेशी बाजारों का हाल

अमेरिका के Dow Jones इंडस्ट्रियल एवरेज में 215.65 अंक या 0.69 प्रतिशत गिरकर 31,072.61 पर पहुंचा, S&P 500 32.31 अंक या 0.84 प्रतिशत गिरकर 3,830.85 पर पहुंचा और नैस्डैक कंपोजिट 92.37 अंक या 0.81 प्रतिशत गिरकर 11,360.05 पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में इस हफ्ते शुरुआत पॉजिटिव रही, जापान का बाजार सोमवार को छुट्टी की वजह से बंद था. निक्केई 225 अंक चढ़ा, 0.83 फीसदी की तेजी जबकि Topix इंडेक्स में 0.67 फीसदी की तेजी आई. दक्षिण कोरिया में कोस्पी 0.22 प्रतिशत गिरा. ऑस्ट्रेलिया में S&P/ASX में सुस्ती रही. सिंगापुर का बाजार SGX Nifty में फिलहाल तेजी है. 7 बज कर 53 मिनट तक यह 16,518.50 के स्तर पर है यानी 180.05 अंकों का उछाल- 1.10% की तेजी.

FII यानी विदेशी निवेशकों ने कुल 976.40 करोड़ रुपयों के शेयर्स खरीदे, वहीं DIIs यानी घरेलू निवेशकों ने 100.73 करोड़ रुपयों के शेयर्स बेच डाले.

ये स्टॉक्स सूर्खियों में हैं- हिंदूस्तान यूनिलिवर, अंबूजा सीमेंट, वेदांता, ICICI लोम्बार्ड, एल एंड टी फाइनेंस होल्डिंग.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×