ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: कैसी रहेगी आज भारतीय शेयर बाजार की चाल?विदेशी मार्केट का जानें हाल

Stock Market: बड़े बाजारों में स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.94 प्रतिशत की गिरावट आई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शेयर बाजार (Share Market) में ताजा अपडेट के मुताबिक कहीं बिकवाली तो कहीं गिरावट देखी गई है. जनवरी सीरीज के एक्सपायरी और शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च के अडानी ग्रुप के कर्ज की स्थिति पर चिंता जताने के कारण, बुधवार को दलाल स्ट्रीट में भारी बिकवाली देखी गई. 50 शेयरों वाला निफ्टी इंडेक्स 1.25 फीसदी गिरकर 17,891 पर बंद हुआ, जबकि 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 773 अंकों की गिरावट के साथ 60,205 के स्तर पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी इंडेक्स 1,085 अंक नीचे गया और बुधवार को 2.50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 41,647 के स्तर पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बड़े बाजारों में स्मॉल-कैप इंडेक्स में 0.94 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मिड-कैप इंडेक्स में 1.52 प्रतिशत की गिरावट आई.

Mint की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) के टेक्निकल रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख का मानना है कि निफ्टी 17,800 के अहम सपोर्ट जोन के करीब है. एक्सपर्ट ने कहा कि 17,770 के नीचे निर्णायक उल्लंघन से बिकवाली का दबाव बढ़ सकता है और निफ्टी 50 इंडेक्स को 17,250 के स्तर पर अगला सपोर्ट मिलेगा. वैशाली पारेख ने आज के लिए तीन इंट्राडे स्टॉक के बारे में सुझाया और वे तीन दिन के ट्रेडिंग स्टॉक VIP Industries, Maruti Suzuki India Limited या MSIL और Hindustan Unilever Ltd या HUL हैं.

पारेख ने आगे कहा कि बैंक निफ्टी में अधिकांश फ्रंटलाइन बैंकिंग शेयरों के साथ भारी मुनाफावसूली देखी गई.

निफ्टी और बैंक निफ्टी के संबंध में महत्वपूर्ण धुरी स्तरों पर, वैशाली पारेख ने कहा कि निफ्टी पर दिन के लिए समर्थन 17,750 पर रखा गया है, जबकि प्रतिरोध 18,000 के स्तर पर देखा गया है. बैंक निफ्टी की दैनिक सीमा 41,200 से 42,200 के स्तर पर होगी.

आज के स्टॉक्स

प्रभुदास लीलाधर की वैशाली पारेख ने आज खरीदने के लिए तीन दिन के ट्रेडिंग स्टॉक की सिफारिश की है, यहां हम उन तीन इंट्राडे स्टॉक के संबंध में बताएंगे.

VIP Industries: 723 रुपए पर खरीदें, 745 रुपए का लक्ष्य रखें, स्टॉप लॉस 710 रुपए

Maruti Suzuki India: 8784 रुपए पर खरीदें, 8970 रुपए का टारगेट रखें, स्टॉप लॉस 8670 रुपए

Hindustan Unilever Ltd or HUL: 2622 रुपए पर खरीदें, लक्ष्य 2720 रुपए, स्टॉप लॉस 2585 रुपए

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×