ADVERTISEMENTREMOVE AD

14-18 जनवरी तक खरीद सकते हैं गोल्ड बॉन्ड, जानिए क्या है कीमत

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 14-18 जनवरी के लिए तक खोला जाएगा. 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से कीमत तय कर दी गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पांचवी सीरीज के बॉन्ड 14-18 जनवरी तक खरीदे जा सकते हैं. इस बार गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,214 रुपये प्रतिग्राम रखी गई है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने ट्वीट कर गोल्ड बॉन्ड की कीमत लोगों को बताई. उन्होंने बताया कि गोल्ड बॉन्ड पर 50 रुपये प्रतिग्राम की छूट दी गई है. लेकिन इस छूट को पाने के लिए डिजिटली भुगतान करना होगा. इसके बाद गोल्ड बॉन्ड की कीमत 3,164 प्रतिग्राम हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की कोशिश

अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए इनवेस्टर्स से कहा कि अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करते हैं और डिजिटली पेमेंट करते हैं तो आपको 50 रुपये की छूट मिलेगी. केंद्र सरकार पहले ही डिजिटल पेमेंट को लेकर काफी कैंपेन चला रही है. लोगों से डिजिटल पेमेंट ऑप्शन चुनने को कहा जा रहा है. ऐसे में अब गोल्ड बॉन्ड में दी जाने वाली यह छूट भी लोगों को डिजिटल फ्रेंडली बनाने की एक कोशिश है. क्योंकि डिस्काउंट बड़ा है, इसीलिए इनवेस्टर के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना ही बेहतर विकल्प है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने पर आपको किसी तरह के अतिरिक्त चार्ज नहीं देने होते हैं. गोल्ड ईटीएफ पर जहां आपको फंड मैनेजमेंट चार्ज देना होता है, वहीं फिजिकल गोल्ड के लिए मेकिंग चार्ज और 3% जीएसटी जैसे खर्च उठाने पड़ते हैं.
0

क्या है गोल्ड बॉन्ड

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जारी करता है. यह योजना भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई थी. इस बॉन्ड की अवधि 8 साल है. लेकिन पांचवें साल के बाद आपके पास इन बॉन्ड को बेचने का विकल्प होगा. ये मौका आपको साल में 2 बार मिलेगा, जब बॉन्ड पर मिलने वाला ब्याज आपके बैंक खाते में जमा होगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आप जितने ग्राम गोल्ड के बराबर के बॉन्ड खरीदेंगे, उस पर आपको सालाना 2.5 फीसदी का ब्याज सरकार की तरफ से मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कहां से खरीदें गोल्ड बॉन्ड

अगर आप भी गोल्ड बॉन्ड में इनवेस्ट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा इनवेस्टमेंट साबित हो सकता है. इन्हें खुदरा निवेशक बैंकों, नामित डाकघरों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और स्टॉक एक्सचेंज एनएसई और बीएसई से खरीद सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×