Share Market News Today: बुधवार 17 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन की गिरावट रही. बाजार में काफी बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.52% या 314 अंक की कमजोरी के साथ 60,008 पर बंद हुआ. जबकि, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty 50) अपने पिछले बंद से 0.56% या 100 अंक नीचे 17,898 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.6% की गिरावट दर्ज की गई. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.13% चढ़ा.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी के टॉप गेनर्स की लिस्ट में एशियन पेंट्स (2.36%), मारुती (2.36%), SBI लाइफ (2.35%), टाटा कंज्यूमर (1.8%) और NTPC (1.68%) के शेयर शामिल रहे.
निफ्टी 50 पैक में 35 शेयर लाल निशान और 15 शेयर हरे निशान में साथ बंद हुए.
बुधवार को सबसे ज्यादा गिरावट केमिकल मेजर UPL के शेयर में देखी गई. UPL का शेयर 3.18% गिरकर ₹755.25 पर बंद हुआ. रिलायंस, सिप्ला और ब्रिटानिआ के शेयरों में भी 2% से ज्यादा की कमजोरी रही.
क्यों गिरा बाजार?
मार्केट जानकर ग्लोबल महंगाई समस्याओं और कमजोर ग्लोबल संकेतों को बाजार में गिरावट का बड़ा कारण बता रहे हैं. फार्मा, रियलिटी, बैंक और हैवी वेट रिलायंस के शेयर में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.45% की कमजोरी के बाद 14.98 पर आ गया है.
वॉल्यूम टॉपर
वॉल्यूम के हिसाब से टाटा मोटर्स, ITC और SBI के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वैल्यू के अनुसार बुधवार को टाटा मोटर्स, मारुती और एक्सिस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
सेमीकंडक्टर चिप की कमी की समस्या पर आ रही सकारात्मक खबर से ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी हो रही है. ऑटो इंडेक्स 0.71% चढ़ा. IT और PSU बैंक इंडेक्स मामूली उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुए. वहीं, फार्मा और रियलिटी शेयरों में दबाब रहा. फार्मा इंडेक्स 1.28% और रियलिटी इंडेक्स 1.64% गिरा. FMCG इंडेक्स फ्लैट क्लोज हुआ.
बीते दिन 16 नवंबर को सेंसेक्स 396 अंक कमजोर होकर 60,322 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी 0.61% या 110 अंक गिरकर 17,999 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)