ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market Crash: Russia-Ukraine War से शेयर बाजार धड़ाम,सेंसेक्स 2700 अंक गिरा

Stock Market Crash: सेंसेक्स में ये मार्च 2020 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Crash: काफी दिनों से चल रही खींचा-तानी ने आज गुरुवार को आखिरकार युद्ध का रूप ले लिया. रूस ने यूक्रेन (Russia-Ukraine War) पर सैन्य कार्रवाई करते हुए हमला कर दिया. खबरों के मुताबिक बदले में यूक्रेन ने भी करवाई की. दोनों देशों के बीच युद्ध की खबर से भारत समेत दुनियाभर के बाजार सहम गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 5% गिर गए. BSE सेंसेक्स 2702 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,529 पर बंद हुआ. सेंसेक्स में ये मार्च 2020 के बाद एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. उधर NSE निफ्टी 815 अंक गिरकर 16,248 पर आ गया. इस क्रैश में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रूपये से ज्यादा डूब गए.

बाजार में चौतरफा बिकवाली देखी गई. छोटे-मझोले शेयरों में भी भारी गिरावट रही. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 6.25% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 5.74% लुढ़का. निफ्टी बैंक 5.61% गिरकर 35,228 पर क्लोज हुआ.

इस जियोपॉलिटिक क्राइसिस के कारण क्रूड ऑइल का प्राइस पिछले 7 सालों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. पिछले 7 सालों में पहली बार कारण क्रूड ऑइल का प्राइस $100 प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया. इससे मार्केट का सेंटीमेंट बिगड़ा.

बाजार में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 30% उछलकर 31.98 पर आ गया.

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स में गिरावट-

सेंसेक्स के सभी 30 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और HDFC बैंक के शेयर 6% से 8.43% तक टूटे.

निफ्टी के भी सभी 50 शेयर्स लाल निशान में-

निफ्टी के सभी 50 शेयर्स में गिरावट दर्ज की गई. टाटा मोटर्स के शेयर को तगड़ा झटका लगा. टाटा मोटर्स का स्टॉक करीब 11% गिरकर ₹425 पर बंद हुआ. UPL, इंडसइंड बैंक, ग्रसिम और JSW स्टील के शेयर 7-8% तक गिरे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×