ADVERTISEMENTREMOVE AD

11 जून: मेटल शेयरों में तेजी से नए शिखर पर शेयर बाजार- पूरा ब्योरा

BSE सेंसेक्स इंडेक्स 174 प्वाइंट्स मजबूत हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ हरे निशान में बंद हुआ. बाजार बंद होते समय बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.35% ऊपर रहे. मार्केट में अच्छे बुलिश सेंटीमेंट के बीच मेटल शेयरों में सर्वाधिक मजबूती रही. आइए देखते हैं बाजार में शुक्रवार को क्या रहा अहम-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी दोनों इंडेक्सों ने अपना नया शिखर बनाया. पहली बार सेंसेक्स 52,500 जबकि निफ्टी 15,800 के करीब बंद हुआ.

11 जून के कारोबार की बड़ी बातें

  • BSE सेंसेक्स इंडेक्स 174 प्वाइंट्स मजबूत हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में 61 प्वाइंट की तेजी रही.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 15 शेयर लाल निशान में रहे. वहीं, निफ्टी पैक के 50 में 23 शेयर चढ़े.
  • निफ्टी पैक में पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, विप्रो और सिप्ला के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22% जबकि निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.54% मजबूत हुआ. तेजी से दोनों इंडेक्स भी अपने नए शिखर पर पहुंचे.
  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.0% की गिरावट के बाद 14.10 पर आ गया है.
0

बाजार की चाल

निफ्टी

  • ओपन- 15,796.45
  • क्लोज- 15,799.35
  • बदलाव- (+0.39%)
  • हाई- 15,835.55
  • लो- 15,749.80

सेंसेक्स

  • ओपन- 52,477.19
  • क्लोज- 52,474.76
  • बदलाव- (+0.33%)
  • हाई- 52,641.53
  • लो- 52,388.95
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

भारतीय शेयर बाजार में बुल्स की अच्छी शुक्रवार को भी जारी रहा. कोविड की स्थिति में दिनों दिन सुधार होने से निवेशकों में राहत है. कई राज्यों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने से आर्थिक गतिविधियों के जल्द पटरी पर लौटने के आसार हैं. बीते दिनों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में भी तेजी आई है जिससे इन्वेस्टर्स को तेज आर्थिक रिकवरी का अनुमान है. रिटेल निवेशकों द्वारा लगातार खरीद से भी बाजार में उछाल है. 7 जून को BSE में रजिस्टर्ड निवेशकों की संख्या पहली बार 7 करोड़ के ऊपर पहुंच गई. विदेशी बाजारों से सहायक संकेतों ने भी बाजार को चढ़ने में मदद दी.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

शुक्रवार को निफ्टी मेटल इंडेक्स सर्वाधिक 2.7% मजबूत हुआ. इसी तरह IT क्षेत्र 1.5% जबकि फार्मा इंडेक्स 1% चढ़ा. एनर्जी और ऑटो क्षेत्रों में तेजी 0.4% के करीब रही. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंक और FMCG सेक्टर 0.25% तक गिरते हुए लाल निशान में रहे. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 1% टूटा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • टाटा स्टील (+4.37%)
  • JSW स्टील (+3.78%)
  • कोल इंडिया (+3.67%)
  • डॉ रेड्डी लैब्स (+3.17%)
  • हिंडालको (+2.08%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • ऐक्सिस बैंक (-0.91%)
  • डिवीस लैब्स (-0.86%)
  • इंडसइंड बैंक (-0.85%)
  • लार्सन (-0.84%)
  • बजाज फिनसर्व (-0.78%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और अडानी पोर्ट्स तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार कोल इंडिया, टाटा मोटर्स और SBI के स्टॉक का मार्केट में दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत

कोविड की स्थिति में सुधार है लेकिन बाजार का बढ़ा वैल्यूएशन चिंतित करने वाला हो सकता है. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×