Share Market News Update Today: लगातार तीन के गिरावट के बाद शुक्रवार 12 नवंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी देखने को मिली. बाजार में हुई तरफ खरीदारी से घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) 1.28% की मजबूती के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 767 अंक चढ़कर 60,686 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 इंडेक्स 229 अंक की बढ़त के साथ 18,100 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.45% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स करीब 0.3% चढ़ा.
इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा-
निफ्टी 50 पैक में 43 शेयर मजबूती के साथ बंद हुए. जिसमें टेक महिंद्रा के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. टेक महिंद्रा का शेयर 4.06% चढ़कर ₹1583.7 पर बंद हुआ. हिंडालको और विप्रो के शेयर करीब 3% उछले. वहीं, HDFC और इंफोसिस के शेयर भी 2% से ज्यादा से ज्यादा मजबूत हुए.
इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान-
वहीं, सबसे ज्यादा कमजोरी बजाज ऑटो के स्टॉक के देखने को मिली. बजाज ऑटो का शेयर तकरीबन 3% गिरा. टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, एक्सिस बैंक और NTPC के शेयर भी लाल निशान में बंद हुए.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
इस सप्ताह के दौरान खोई हुई गति को बाजार ने फिर से हासिल कर लिया क्योंकि निवेशकों ने अपना ध्यान अच्छी तिमाही आय, आर्थिक सुधार और मजबूत घरेलू मैक्रो डेटा बिंदुओं पर केंद्रित किया और इन्फेलेशन की चिंताओं पर से नजर हटाया. आज की बाजार रैली का नेतृत्व आईटी, ऊर्जा और रियल्टी शेयरों ने किया.विनोद नायर, हेड ऑफ रिसर्च, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज
IT, रियल्टी समेत सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स ने मार्केट को सपोर्ट किया. विदेशी निवेशकों के द्वारा लगातार बिकवाली के बावजूद रिटेल और घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार में लगातार अच्छी खरीदारी कर रहे हैं. इंफोसिस, रिलायंस, HDFC जैसे इंडेक्स में भारी भरकम हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में रही तेजी से बाजार चढ़ा.
वॉल्यूम टॉपर-
वॉल्यूम के हिसाब से शुक्रवार को NSE पर टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और SBI शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.97% की कमजोरी के बाद 15.21 पर आ गया है.
IT सेक्टर के शेयरों में हुई बंपर खरीदारी-
शुक्रवार को निफ्टी के लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए. IT शेयरों में हुई अच्छी खरीदारी से निफ्टी IT इंडेक्स 2.1% चढ़कर 36,332 पर क्लोज हुआ. रियल्टी, मीडिया और इंफ्रा इंडेक्स भी 1% से ज्यादा बढ़े. केवल PSU बैंक इंडेक्स (0.08%) और मीडिया इंडेक्स (0.13%) में कमजोरी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)