शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आई लगातार तीसरे दिन की तेजी से सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने अपने नया शिखर बनाया. कारोबार बंद होते समय NSE निफ्टी और BSE सेंसेक्स दोनों में करीब 0.45% की मजबूती रही. IT और रियलटी सेक्टर के स्टॉक्स में जमकर खरीदारी देखी गई.
BSE सेंसेक्स मजबूती के बाद 53,150 के ऊपर आ गया है, वहीं निफ्टी उछाल के बाद 15,920 के करीब बंद हुआ.
15 जुलाई के कारोबार की बड़ी बातें-
BSE सेंसेक्स में लगभग 250 प्वाइंट्स की तेजी रही. वहीं, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 70 प्वाइंट्स चढ़ा.
बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 17 शेयर हरे निशान में रहे. वहीं, निफ्टी पैक के 50 में 27 शेयर चढ़े.
निफ्टी 50 पैक में लार्सन, टेक महिंद्रा, विप्रो, टाटा स्टील, इंफोसिस, SBI लाइफ और बजाज फिनसर्व के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
निफ्टी मिडकैप इंडेक्स करीब 0.5% मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स लगभग 1% चढ़ा.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.54% की गिरावट के बाद 12.27 पर आ गया है.
बाजार की चाल
निफ्टी
ओपन- 15,872.15
क्लोज- 15,924.20
बदलाव- (+0.44%)
हाई- 15,952.35
लो- 15,855
सेंसेक्स
ओपन- 52,968.89
क्लोज- 53,158.85
बदलाव- (+0.48%)
हाई- 53,266.12
लो- 52,948.43
मार्केट में तेजी की क्या रही वजह?
बाजार में अच्छा बुलिश सेंटीमेंट बरकार है. IT स्टॉक्स के अच्छे तिमाही रिजल्ट्स से भी बुल्स का मनोबल बढ़ा है. विदेशी मार्केट से आये मजबूती के रुझान से भी निफ्टी और सेंसेक्स में मजबूती देखने को मिली. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) द्वारा मार्केट में अच्छी खरीद जारी है. आने वाले दिनों में तिमाही नतीजे बाजार की दिशा तय करेंगे.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स गुरुवार को हरे निशान में बंद हुए. रियलटी इंडेक्स में 4% से ज्यादा की तेजी रही. IT इंडेक्स 1% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, बैंक, मेटल और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स भी करीब 0.65% चढ़ा. FMCG इंडेक्स में 0.3% की उछाल रही. ऑटो और फार्मा इंडेक्स में 0.4% तक की कमजोरी रही.
निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी
HCL टेक (+5.01%)
लार्सन (+3.66%)
विप्रो (+2.96%)
टेक महिंद्रा (+2.85%)
हिंडालको (+2.48%)
निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे
ONGC (-3.06%)
आयशर मोटर्स (-1.30%)
भारती एयरटेल (-0.87%)
ग्रासिम (-0.84%)
कोल इंडिया (-0.78%)
स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय
वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में विप्रो, इंफोसिस और लार्सन एंड टुब्रो तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार विप्रो, ITC और ONGC के स्टॉक का मार्केट में दबदबा रहा.
आगे के लिए क्या है संकेत
सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना शिखर बनाया है. जानकारों के अनुसार मार्केट में छोटा-सा करेक्शन देखने को मिल सकता है. ऐसे में निवेशकों की नजर आने वाले ट्रेडिंग सेशन पर होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)