ADVERTISEMENTREMOVE AD

25 मार्च: शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, 740 प्वाइंट लुढ़का Sensex

25 मार्च को निफ्टी के लगभग सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार बीते दिन की तरह ही 25 मार्च को भी बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ. वॉलिटेलिटी के बीच बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 1.5% से भी ज्यादा टूटे. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों से निवेशकों की चिंता बढ़ गई है. ऑटो और एनर्जी क्षेत्र के शेयर सर्वाधिक कमजोर हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गिरावट से सेंसेक्स अब 48,500 के नीचे पहुंच गया है. वहीं, निफ्टी 50 भी कमजोरी से 14,300 के करीब बंद हुआ.

25 मार्च के कारोबार की बड़ी बातें-

  • BSE सेंसेक्स में कमजोरी 740 प्वाइंट की रही. NSE निफ्टी 224 प्वाइंट्स टूटा.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में केवल 4 शेयर हरे निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में 45 शेयर टूटे.
  • क्राफ्ट्समैन ऑटोमेशन का शेयर, बाजार में 9.4% के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ. इसके विपरीत लक्ष्मी आर्गेनिक्स के शेयरों की लिस्टिंग 20% के अच्छे प्रीमियम पर हुई.
  • बारबेक्यू नेशन का IPO दूसरे दिन शाम 3 बजकर 28 मिनट तक कुल 1.84 गुणा सब्सक्राइब किया गया था. यह इशू निवेशकों के लिए शुक्रवार 26 मार्च तक खुला है.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स भी बीते दिन की गिरावट को जारी रखते हुए 2% से ज्यादा कमजोर हुए.
  • वॉलिटेलिटी इंडेक्स (VIX) 1.02% की उछाल के बाद 22.69 पर पहुंच गया है.
0

बाजार की चाल-

निफ्टी

  • ओपन- 14,570.90
  • क्लोज- 14,324.90
  • बदलाव- (-1.54%)
  • हाई- 14,575.60
  • लो- 14,264.40

सेंसेक्स

  • ओपन- 49,201.98
  • क्लोज- 48,440.12
  • बदलाव- (-1.51%)
  • हाई- 49,247.95
  • लो- 48,236.35
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या रही बाजार में गिरावट की वजह-

कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के कारण चिंता से मार्केट में बिकवाली देखी जा रही.है. विदेशी बाजार से कमजोर संकेतों के बीच बाजार में बेयर्स (bears) की सुबह से ही अच्छी पकड़ रही. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) द्वारा भी बाजार से काफी पैसे निकाले जा रहे हैं. टेक्निकल चार्ट्स में मजबूती के आभाव से भी बाजार पर प्रभाव पड़ा.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

25 मार्च को निफ्टी के लगभग सारे सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. एनर्जी, FMCG, IT, ऑटो और रियलिटी इंडेक्सों में गिरावट 2% से 3% के बीच की रही. निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा शेयर करीब 0.85% टूटे. मेटल इंडेक्स 0.02% की मामूली उछाल के बाद फ्लैट बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी सर्वाधिक तेजी

  • टाटा स्टील (+2.87%)
  • डॉ रेड्डी लैब्स (+0.78%)
  • ICICI बैंक (+0.55%)
  • HDFC (+0.50%)
  • लार्सन (+0.35%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • IOC (-4.02%)
  • मारुती सुजुकी (-3.88%)
  • कोल इंडिया (-3.40%)
  • भारती एयरटेल (-3.14%)
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-3.00%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय-

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और SBI तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार टाटा मोटर्स, SBI और टाटा स्टील के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या है संकेत-

बाजार पर FII निवेश, विदेशी बाजारों से संकेतों, कोरोना और बांड यिल्ड से जुड़ी खबरों का असर रहेगा. इन्वेस्टर्स को बाजार में सावधान रहकर केवल अच्छे स्टॉक्स में व्यापार करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×