ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, निफ्टी 18,125 पर बंद- पूरा ब्योरा

Share Market News: बैंकिंग स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई. बैंक इंडेक्स 2.15% मजबूत हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market News: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 25 अक्टूबर को शेयर बाजार (Stock Market) हरे निशान पर बंद हुआ. सुबह कमजोर शुरुआत के बाद घरेलू बाजार ने अच्छी वापसी की. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.24% या 145 अंक चढ़कर 60,976 पर बंद हुआ. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.06% यानी 10.5 अंक की मामूली बढ़त के साथ 18,125 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

ICICI बैंक का तिमाही नतीजा मार्केट एनालिस्ट के उम्मीदों से बेहतर रहा. इसी वजह से आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 11.5% की तेजी देखने को मिली. एक्सिस बैंक (3.47%) और ONGC (2.71%) चढ़ा.

वहीं, दूसरी तरफ BPCL और बजाज फिनसर्व के स्टॉक 3% से ज्यादा टूटे. SBI लाइफ, बजाज-ऑटो और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 2% से ज्यादा की कमजोरी रही.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

विदेशी बाजारों से आये कमजोरी के रुझान के बीच सुबह घरेलू बाजार ने कमजोर शुरुआत की थी. लेकिन दोपहर से मार्केट ने निचले लेवल से अच्छी रिकवरी की. बैंकिंग शेयरों में हुई जबरदस्त खरीदारी से मार्केट को फायदा हुआ.

25 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 22 शेयर में कमजोरी और 8 शेयर में मजबूती रही.

  • निफ्टी के 50 शेयर में 39 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

  • स्मालकैप और मिडकैप स्टॉक्स में भारी बिकवाली जारी है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.7% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2.34% की कमजोरी के साथ बंद हुआ.

  • 25 अक्टूबर को NSE पर ICICI बैंक, SBI और ONGC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वैल्यू के हिसाब से ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस के स्टॉक सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 0.34% की मजबूती के बाद 17.61 पर आ गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

रियलिटी इंडेक्स में आज सबसे ज्यादा कमजोरी रही. रियलिटी इंडेक्स करीब 2.75% टूटा. ऑटो इंडेक्स 1.8 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ. IT, सेक्टर के स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग जारी है. IT इंडेक्स 1.1% गिरा. वहीं, बैंकिंग स्टॉक्स में जमकर खरीदारी हुई. बैंक इंडेक्स 2.15% मजबूत हुआ.

आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 22 अक्टूबर को BSE सेंसेक्स (Sensex) 101 अंक की गिरावट के साथ 60,821 पर और निफ्टी 63 अंक गिरकर 18,114 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×