ADVERTISEMENTREMOVE AD

29 अप्रैल: चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, मेटल शेयर चढ़े

सुबह उछाल से सेंसेक्स 50,000 के ऊपर पहुंच गया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार 29 अप्रैल को मामूली बदलाव के साथ बंद हुआ. काफी वॉलिटेलिटी के बीच BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 0.1% मजबूत हुए. इस छोटी तेजी से बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान में बंद होने में भी सफल रहा. मेटल क्षेत्र के शेयरों का मार्केट में प्रदर्शन अच्छा रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सेंसेक्स सुबह उछाल से 50,000 के ऊपर पहुंच गया था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 15,000 का स्तर छूकर लौट आया.

29 अप्रैल के कारोबार की बड़ी बातें

  • गुरुवार को सेंसेक्स 32 प्वाइंट मजबूत हुआ. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 30 प्वाइंट उछला.
  • बाजार बंद होते समय सेंसेक्स पैक के 30 में से 17 शेयर लाल निशान में रहे. निफ्टी पैक के 50 में से 21 शेयर चढ़े.
  • सेंसेक्स की तुलना में निफ्टी में ज्यादा तेजी की वजह निफ्टी पैक में JSW स्टील के शेयर में 9.5% से भी ज्यादा की मजबूती रही.
  • निफ्टी पैक में बजाज फिनसर्व, हिंडालको, JSW स्टील और टाटा स्टील के शेयरों ने अपना 52 हफ्तों का नया शिखर बनाया.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप इंडेक्स गुरुवार को विपरीत दिशा में बंद हुए. मिडकैप इंडेक्स 0.11% कमजोर हुआ जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.65% चढ़ा.
  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.19% की उछाल के बाद 23.30 पर पहुंच गया है.
0

बाजार की चाल

निफ्टी

  • ओपन- 14,979.00
  • क्लोज- 14,894.90
  • बदलाव- (+0.20%)
  • हाई- 15,004.35
  • लो- 14,814.45

सेंसेक्स

  • ओपन- 50,093.86
  • क्लोज- 49,765.94
  • बदलाव- (+0.06%)
  • हाई- 50,375.77
  • लो- 49,535.98
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फ्लैट बाजार की क्या रही वजह

सुबह तेजी के बाद बाजार ने बिकवाली के कारण दिन चढ़ते हुए बढ़त गंवाई. विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच भारतीय बाजार भी बंद होते समय फ्लैट रहे. बीते 3 दिनों की 1% से ज्यादा तेजी के बाद इस दिशाहीनता को मार्केट के इस स्तर पर ढलने की कोशिश समझा जा सकता है. चौथे तिमाही नतीजों से भी निवेशक संतुष्ट दिख रहे हैं. बीते दिन विदेशी निवेशकों ने बाजार में खरीदार के तौर पर वापसी की थी.

किस सेक्टर ने किया कैसा प्रदर्शन?

निफ्टी के ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्सों में गुरुवार को मिश्रित दिशा दिखी. निफ्टी मेटल सर्वाधिक 4.5% मजबूत हुआ जबकि ऑटो सेक्टर 1% टूटा. निफ्टी बैंक, IT, FMCG, रियल्टी और मीडिया क्षेत्र 0.35% तक कमजोर हुए. वहीं, एनर्जी, फार्मा और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्सों में उछाल 0.4% तक की रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी-50 के इन शेयरों में दिखी तेजी

  • JSW स्टील (+9.59%)
  • टाटा स्टील (+6.55%)
  • बजाज फिनसर्व (+6.54%)
  • बजाज फाइनेंस (+3.68%)
  • हिंडालको (+2.18%)

निफ्टी-50 के ये शेयर टूटे

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.37%)
  • बजाज ऑटो (-2.31%)
  • आयशर मोटर्स (-1.81%)
  • SBI (-1.64%)
  • HDFC (-1.45%)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टॉक जो रहे सबसे ज्यादा सक्रिय

वैल्यू के मुताबिक निफ्टी में टाटा स्टील, JSW स्टील और बजाज फाइनेंस तीन सबसे सक्रिय स्टॉक रहे. वहीं वॉल्यूम के अनुसार SBI, JSW स्टील और टाटा स्टील के स्टॉक का दबदबा रहा.

आगे के लिए क्या हैं संकेत

लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले बाजार के लिए चिंतित करने वाले हो सकते हैं. चौथे तिमाही नतीजों पर भी अगले कुछ दिनों तक निवेशकों की नजर होगी. निवेशकों को सावधानी के साथ व्यापार करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×