Share Market Prediction: भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में आज भी गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में एशिया से यूरोप और अमेरिका तक लगभग सभी बाजार लाल निशान पर हैं, जिसका असर भारतीय निवशकों के सेंटिमेंट पर भी पड़ेगा.
सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए. सेंसेक्स 185.24 प्वाइंट की गिरावट के साथ 55,381 पर और निफ्टी 61.80 प्वाइंट गिरकर 16,522 पर बंद हुआ.
विदेशी मार्केट का क्या हाल?
ग्लोबल बाजारों से सुस्ती के संकेत मिल रहे हैं. उतार-चढ़ाव के बीच लगातार दूसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसलकर बंद हुए हैं. 700 अंकों की रेंज में कारोबार कर डाओ जोंस 175 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है. इसके अलावा नैस्डेक में 0.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और ये 12000 के लेवल के नीचे बंद हुआ है.
वहीं यूरोप के बाजारों में 0.5-1 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल रही है और एशिया के बाजारों की बात करें तो यहां भी गिरावट देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ लाल निशान में ट्रेड कर रहा है.
बाजार पर इसका भी असर
कच्चे तेल की ऊंची कीमत, कमजोर आर्थिक आंकड़े और विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ा.
जेपी मॉर्गन के सीईओ ने इकोनॉमी पर चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दरें बढ़ने और यूक्रेन युद्ध का प्रभाव आर्थिक स्थिति के लिए अच्छा नहीं है.
FIIs/DIIs डेटा
भारतीय शेयर बाजार से विदेशी निवेशकों का पूरी तरह मोहभंग हो गया है. मई में करीब 45 हजार करोड़ रुपये की निकासी करने के बाद अब जून में भी बिकवाली का सिलसिला शुरू कर दिया है. पिछले सत्र में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,930.16 करोड़ रुपये शेयर बेच डाले. हालांकि, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशक शुद्ध खरीदार बने रहे और उन्होंने बाजार में 984.11 करोड़ की पूंजी लगाई है.
Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Zydus Lifescience के शेयर पर नजर रख सकते हैं. शेयर बायबैक की रिकॉर्ड डेट आज है.
Hero Moto के शेयर पर नजर रखनी है. मई बिक्री में आंकड़े बढ़कर आए हैं.
eMudhra की 1 जून को शेयर बाजार में प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है. IPO के तहत शेयर का प्राइस 256 रुपए था, जबकि इसका शेयर आज BSE पर 271 रुपए पर लिस्ट हुआ.
Welspun Corp के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. कंपनी ने सैलिंग वॉटर कंवर्जन के साथ 1000 करोड़ रुपए का करार किया है. करार के तहत कंपनी वॉटर ट्रांसमिशन के लिए स्टील पाइप सप्लाई करेगी.
Balaji Amines के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी की मेटेरियल सब्सिडियरी स्पेशियलिटी केमिकल को बोर्ड ने आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. आईपीओ के जरिए कंपनी 250 करोड़ रुपए जुटाएगी.
डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)