ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: अमेरिकी बाजार में फिर गिरावट, क्या भारतीय बाजार पर पड़ेगा असर?

Share Market Prediction: अमेरिका बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market Prediction: ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार ने शुरुआती गिरावट के बाद अच्छी रिकवरी की. दोपहर तक गिरावट में चल रहा बाजार लास्ट में हरे निशान पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 257.43 अंकों (0.44 फीसदी) की बढ़त के साथ 59,031.30 पर जबकि निफ्टी 86.80 अंकों (0.50) की बढ़त के साथ 17,577.50 पर बंद हुआ. बैंक और आईटी के शेयरों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. पीएसयू बैंक इंडेक्स करीब 2.34 फीसदी उछला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विदेशी मार्केट का क्या हाल?

अमेरिका बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. जैक्सन होल बैठक और आंकड़ों में धीमी होती अर्थव्यवस्था से मंगलवार को डाओ जोंस (Dow Jones) 154 अंक टूटकर 32,910 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नैस्डैक (Nasdaq) दिन की ऊंचाई से 150 अंक फिसलकर सपाट बंद हुआ.

एशियन मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. SGX निफ्टी 43 अंकों की गिरावट के साथ 17565 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. जापान का निक्केई (nikkei) 45 अंक गिरा है. कोस्पी में 6.67 फीसदी की बढ़त है.

बाजार पर इसका भी असर

कच्चे तेल में तेजी आई है. क्रूड ऑयल 3 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. ब्रेंट क्रूड 3 डॉलर उछलकर 100 डॉलर के पार निकल गया. चीन और भारत जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में ईंधन की खपत बढ़ने के संकेतों से कच्‍चे तेल के भाव चढ़ गए हैं.

FIIs/DIIs डेटा

विदेशी बाजारों में सुस्ती के बीच भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों ने भरोसा जताया है. पिछले कारोबारी सत्र में विदेशी संस्‍थागत निवेशकों (FIIs) ने बाजार में 563 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं, जबकि घरेलू संस्‍थागत निवेशकों (DIIs) ने 215 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. फिर भी बाजार बढ़त बनाने में कामयाब रहा.

Stocks In News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

NDTV: अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी AMG मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड ने अप्रत्यक्ष रूप से एनडीटीवी को खरीदने का ऑफर दिया है. अडाणी ग्रुप NDTV मीडिया समूह में 29.18% हिस्सेदारी खरीदेगा.

NTPC: पावर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एनटीपीसी गुरुवार को निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 2,000 करोड़ जुटाएगी.

HPCL: हरित ऊर्जा को बढ़ाने की दिशा में अपने कदम के तहत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने राजस्थान के सांचोर में गाय के गोबर से बायोगैस परियोजना की घोषणा की है.

Data Patterns: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 23 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 845 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 95 रुपये या करीब 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

J K Cement: प्रति शेयर टारगेट प्राइस 3000 रुपये का है. 23 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 2,660 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 340 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×