ADVERTISEMENTREMOVE AD

2021 में निवेशकों को 72 लाख करोड़ दे गया शेयर बाजार, 2022 में भी होगी बंपर कमाई?

2022 में सेंसेक्स और निफ्टी किस स्तर को छू सकते हैं? एक्सपर्ट की राय

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय शेयर बाजार के लिए 2021 शानदार साल रहा. बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) में 20% से ज्यादा की तेजी रही. पिछले साल मार्केट की इस बुल रैली से निवेशकों की संपत्ति में 72 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब हमलोग नए साल में प्रवेश कर चुके हैं. बाजार ने नए साल का सेलिब्रेशन भी धमाके से किया. 2022 के पहले कारोबारी दिन सोमवार 3 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1.7% चढ़े. तो अब निवेशकों के बीच सवाल उठता है कि क्या हमें इस साल भी स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी देखने को मिलेगी?

क्विंट हिंदी ने की इक्विटी 99 के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट राहुल शर्मा से खास बातचीत और जानना चाहा इस साल शेयर बाजार कैसा परफॉर्म कर सकता है, पेश है खास बातचीत के प्रमुख अंश-

क्या आपको लगता है मार्केट की बुल रैली इस साल 2022 में भी जारी रहेगी? इस बात को ध्यान में रखते हुए कि दुनिया भर के केंद्रीय बैंक महंगाई को काबू करने के लिए इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी करने का संकेत दे चुके हैं और उम्मीद है फेड अनुमान से पहले बॉन्ड टेपरिंग शुरू कर दे.

बढ़ते ओमीक्रॉन मामलों को देखते हुए बाजार में कुछ गिरावट हो सकती है, लेकिन कुल मिलाकर हम बुलिश हैं. 2022 में रैली शायद वैसी न हो जैसा हमने 2021 में देखा था; 2021 एक शानदार साल था, लेकिन हां, हमें पूरी उम्मीद हैं कि इस साल भी बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिलेगी.

0

निफ्टी इस साल किस स्तर तक पहुंच सकता है?

हमें लगता है कि 2022 के अंत तक सेंसेक्स 65 हजार के स्तर को छू सकता है, जबकि निफ्टी 19400 अंक के स्तर तक जा सकता है.

बीते साल 2021 की तरह क्या हमें फिर से बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिलेगी? या आपको लगता है इस साल निवेशकों को थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और अच्छा रिटर्न पाने के लिए उन्हें अच्छे सेक्टर्स के अच्छे स्टॉक्स को ढूंढ़ना पड़ेगा?

हमें लगता है कि यह साल लगभग सभी सेक्टर्स के लिए अच्छा रहेगा, लेकिन हम अपने पोर्टफोलियो में सभी सेक्टर्स के शेयरों को शामिल नहीं कर सकते हैं, इसलिए हमारा मानना ​​है कि निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो में सेक्टर स्पेसफिक रहना चाहिए.

आपके हिसाब से सबसे ज्यादा तेजी किस सेक्टर के शेयर में देखने को मिल सकती है?

एक बार सेमीकंडक्टर चिप की कमी की समस्या खत्म हो जाती है तो हम ऑटोमोबाइल सेक्टर पर काफी बुलिश हैं. बढ़ती डिमांड के कारण हमारी नजर रियल स्टेट (रियल्टी) सेक्टर पर है. कम पीई और अच्छी ग्रोथ क्षमता को देखते हुए हम स्पेशलिटी केमिकल पर भी बुलिश हैं.

बजट नजदीक है, ऐसे में इस साल के बजट से किन सेक्टर्स को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है. इस साल उत्तर प्रदेश में चुनाव भी होने हैं.

हमें लगता है कि आने वाले बजट में बैंकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, बैंकों के अलावा हमारा मानना ​​है कि बजट से रियल्टी और फर्टिलाइजर क्षेत्र को फायदा होगा.

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट टिप्स या सलाह एक्सपर्ट्स और एनालिस्टस के खुद के हैं. और इसका क्विंट हिंदी से कोई लेना-देना नहीं है. कृपया कर किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट डिसिजन लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य ले.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×