ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: यूक्रेन के पावर प्लांट में आग से झुलसे बाजार,सेंसेक्स 770 अंक गिरा

Stock market News: निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार लगातार तीसरे दिन गिरा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.4% यानी 768 पॉइंट्स टूटकर 54,334 पर बंद हुआ. उधर NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.53% यानी करीब 252 अंक की गिरावट के साथ 16,245 के स्तर पर बंद हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रॉडर मार्केट में भी भारी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.78% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 2.08% टूटा.

रूस-यूक्रेन के बीच विवाद सुलझने के नहीं दिख रहे आसार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आज रूस के अटैक से यूक्रेन के न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में आग लग गई और बाद में न्यूक्लियर पॉवर प्लांट को रुसी सेना ने अपने कब्जे में ले लिया. इससे मार्केट का डर और बढ़ा. एशियाई बाजारों और US इंडेक्स फ्यूचर्स की कमजोर स्थिति से भी बाजार गिरा.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 में गिरावट

निफ्टी के 50 शेयरों में से 40 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. केवल 10 शेयर चढ़े. चढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में डॉ रेड्डी लैब्स, ITC, टेक महिंद्रा, BPCL और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर शामिल रहे.

वहीं, निफ्टी के शेयरों में टाइटन के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. टाइटन का स्टॉक 5.2% गिरकर ₹2,440 पर बंद हुआ. मारुती, एशियन पेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और टाटा मोटर्स के शेयर 4% से ज्याद टूटे.

IT छोड़ सभी इंडेक्स लाल निशान में

शुक्रवार को IT छोड़ सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. ऑटो और मेटल इंडेक्स में 3% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, रियल्टी और एनर्जी इंडेक्स भी 1% से 2.93% तक गिरा. वहीं, IT इंडेक्स में 0.14% की मामूली उछाल रही.

गुरुवार को भी गिरा था बाजार

गुरुवार को भी भारतीय बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 0.65% गिरकर बंद हुए थे. BSE सेंसेक्स 366 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 55,012 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी करीब 108 अंक टूटकर 16,498 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×