ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 388 अंक गिरा, निफ्टी 17,600 के नीचे

Stock Market News: आज आने वाले अमेरिका के इन्फेलेशन डेटा से पहले शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: मंगलवार 12 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन की गिरावट रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 0.66% या 388 अंको की कमजोरी के साथ 58,576 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.84% या करीब 150 पॉइंट्स गिरकर 17,525 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट में भी बिकवाली का दबाब रहा. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.9% और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 1.58% टूटा.

क्यों गिरा बाजार?

सुबह सेंसेक्स 221 पॉइंट नीचे 58,743 पर ओपन हुआ था. शुरूआती कारोबार से ही बाजार में दबाब देखने को मिला. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,298 लेवल का निचला स्तर बनाया. निचले स्तर से सेंसेक्स ने 278 पॉइंट्स की रिकवरी की.

आज आने वाले अमेरिका के इन्फेलेशन डेटा से पहले शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई. US बॉन्ड यिल्ड में तेजी से मार्केट का सेंटीमेंट बिगड़ा. तिमाही नतीजे का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में अब निवेशकों की नजर कंपनियों के क्वार्टरली रिजल्ट्स पर होगी.

0

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 11 शेयर चढ़े. निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा फायदे में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. एक्सिस बैंक का स्टॉक 1.65% चढ़कर ₹799 पर बंद हुआ. पॉवर ग्रिड, कोटक बैंक, मारुती और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी रही.

ये शेयर्स गिरे-

हिंडालको और कोल इंडिया के शेयर 5-5% टूटे. ग्रासिम का शेयर (3.61%), टाटा मोटर्स (3.04%) और टाटा स्टील का शेयर 2.61% गिरा.

बैंक छोड़ सभी सेक्टर लाल निशान में-

मंगलवार को बैंक के अलावा सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. मेटल और रियल्टी इंडेक्स करीब 2.75% गिरे. IT, PSU बैंक और मीडिया इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की गिरावट रही. फार्मा, FMCG और ऑटो इंडेक्स में भी दबाब रहा. वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स 0.36% चढ़कर 37,747 पर बंद हुआ.

कल सोमवार को BSE सेंसेक्स 0.81% या 482 अंकों की कमजोरी के साथ 58,964 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 0.62% या करीब 110 पॉइंट्स नीचे 17,675 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×