ADVERTISEMENTREMOVE AD

Share Market: सेंसेक्स 503 अंक गिरकर 58,283 पर बंद, निफ्टी 17,400 के नीचे

BSE सेंसेक्स अपने पिछले क्लोजिंग से 0.86% या 503 प्वांइट नीचे 58,283 पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 13 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले क्लोजिंग से 0.86% या 503 प्वांइट नीचे 58,283 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 0.82% या 143 अंक गिरकर 17,368 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 0.11% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25% की कमजोरी रही.

शुरुआती कारोबार में बाजार में थी अच्छी तेजी

सुबह सेंसेक्स 317 अंक ऊपर 59,103 पर खुला था. सेंसेक्स ने 59,203 और निफ्टी ने 17,639 स्तर का अपना इंट्रा-डे हाई बनाया. हालांकि बाजार के ऊपरी स्तर पर प्रॉफिटबुकिंग देखी गई.

रिलायंस, बजाज फाइनेंस जैसे हैवीवेट शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट पर दबाब बना.

निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी

निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर में कमजोरी और 15 शेयर्स में तेजी रही. निफ्टी पर 2.39% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा फायदे में एक्सिस बैंक का शेयर रहा. टेक महिंद्रा (2.24%), SBI लाइफ (1.54%), विप्रो (1.36%), हिंडालको (1%) चढ़ा.

वॉल्यूम के हिसाब से ITC, टाटा मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी के इन शेयरों में कमजोरी

वहीं, बजाज फाइनेंस का शेयर करीब 3% की गिरावट के साथ बंद हुआ. बजाज फिनसर्व, रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में भी 2.11% तक की कमजोरी रही.

वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 3.18% बढ़कर 16.57 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

सोमवार को IT इंडेक्स को छोड़कर सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. निफ्टी रियलिटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.35% की कमजोरी रही. FMCG इंडेक्स 0.96%, फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 0.87% और बैंक इंडेक्स करीब 0.5 परसेंट नीचे बंद हुआ. वहीं, IT इंडेक्स 0.31% चढ़कर 36,050 पर क्लोज हुआ.

इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 20 अंक नीचे 58,786 पर क्लोज हुआ था. जबकि निफ्टी में 5 प्वांइट की मामूली कमजोरी रही थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×