Stock Market News Today: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में अच्छी वोलैटिलिटी देखी गई. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.29% या 166 प्वांइट की गिरावट के साथ 56,117 पर क्लोज हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.25% यानी 43 अंक कमजोर होकर 17,324 पर आ गया.
ब्रोडर मार्केट की बात करें तो निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.22% की मजबूती के साथ बंद हुआ. जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.19% गिरा.
फेड मीटिंग के फैसले का मार्केट को इंतजार
US फेड मीटिंग से पहले अमेरिका के शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी गई. नैस्डैक 1.39% गिरकर 15,413 पर बंद हुआ. S&P 500 और डाउ जोन्स में भी करीब 0.9% की कमजोरी रही. बढ़ती महंगाई को कंट्रोल करने के लिए फेड मीटिंग में बॉन्ड टेंपरिंग पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. ऐसे में दुनियाभर के बाजार की नजर इस इस मीटिंग में लिए जाने वाले फैसले पर होगी.
कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से गिरा बाजार
एशियाई बाजारों से आए कमजोरी के संकेतों के बीच सुबह घरेलू बाजार भी लाल निशान में खुला था. सेंसेक्स 58,059.76 और निफ्टी 17,283.20 पर ओपन हुआ था.
एशिया के सभी देशों के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 1.33% और ताइवान का ताइवान वैटेड 0.95% नीचे बंद हुआ.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी 50 पैक में 27 शेयर लाल और 23 शेयर हरे निशान में बंद हुए. 3.86% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदा पावर ग्रिड के शेयर को हुआ. डिवीस लैब्स (2.53%), एक्सिस बैंक (1.42%), नेस्ले इंडिया (1.14%) और डॉ रेड्डी लैब्स (0.96%) चढ़ा.
वॉल्यूम के हिसाब से ITC, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा सक्रिय रहे.
ITC का शेयर करीब 3% टूटा
निफ्टी पर सबसे ज्यादा कमजोरी आईटीसी के शेयर में रही. मंगलवार को आईटीसी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.73% की गिरावट के साथ ₹228.3 पर बंद हुआ. बजाज फाइनेंस, टाटा कंज्यूमर, कोटक बैंक और भारती एयरटेल के शेयर्स भी 1.61% से 2.02% तक टूटे.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.29% उछलकर 16.95 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
मीडिया और फार्मा इंडेक्स के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई. मीडिया इंडेक्स 1.56% और फार्मा इंडेक्स 1.06% चढ़ा. IT, मेटल इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और रियलिटी इंडेक्स में 0.7% तक की कमजोरी रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)