ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार की गिरावट पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 113 अंक चढ़कर 57,901 पर बंद

दिन के करोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,337.20 और निफ्टी ने 17,379.35 स्तर का इंट्रा-डे हाई बनाया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Today: लगातार चार दिन की गिरावट के बाद वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 16 दिसंबर को घरेलू शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ. बाजार में आज कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद से 0.2% या 113 प्वांइट ऊपर 57,901 पर क्लोज हुआ. वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) 0.16% यानी 27 अंक बढ़कर 17,248 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.83% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.69% गिरा.

निफ्टी के ये शेयर्स सबसे ज्यादा चढ़े

निफ्टी के 50 शेयर में से 28 शेयरों में मजबूती रही. बजाज फाइनेंस का शेयर (2.89%), इंफोसिस (2.47%), बीपीसीएल (1.96%), विप्रो (1.74%) और रिलायंस का शेयर (1.72%) चढ़ा.

वैल्यू के हिसाब से गुरुवार को बजाज फाइनेंस, रिलायंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

निफ्टी के ये शेयर्स टूटे

वहीं, दूसरी ओर हिंडालको, सिप्ला, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक ओर बजाज ऑटो के शेयरों में 1.35% से 1.77% तक की कमजोरी रही.

सेंसेक्स 455 अंक ऊपर खुला था

विदेशी बाजारों से आए तेजी के रुझान के बीच सुबह घरेलू बाजार भी हरे निशान में खुला था. सेंसेक्स 455 अंक ऊपर 58,243 पर ओपन हुआ था. दिन के करोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,337.20 और निफ्टी ने 17,379.35 स्तर का इंट्रा-डे हाई बनाया.

रिलायंस और IT शेयरों में रही तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला. वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 7.72% गिरकर 15.89 पर आ गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT छोड़ सभी इंडेक्स में गिरावट

गुरुवार को IT इंडेक्स को छोड़कर सभी मेजर सेक्टरल इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए. बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, FMCG और रियलिटी इंडेक्स 0.88% तक गिरे. वहीं, आईटी इंडेक्स 1.18% चढ़ा.

बीते दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार

कल बुधवार 15 दिसंबर को सेंसेक्स 329 प्वांइट गिरकर 57,778 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 103 अंक की कमजोरी के साथ 17,221 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×