ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: नए साल के पहले दिन बुल्स का जलवा, सेंसेक्स 930 अंक चढ़ा

Share Market News: सेंसेक्स ने 59,000 के स्तर को फिर से पाया और 930 अंक चढ़कर 59,183 पर बंद हुआ.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update: साल 2022 के पहले कारोबारी दिन 3 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.5% से ज्यादा उछले. बाजार में तेजी से सेंसेक्स ने 59,000 के स्तर को फिर से पा लिया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.4 अंको की मजबूती के साथ 59,183 पर बंद हुआ. उधर निफ्टी भी 271 अंक चढ़कर 17,625 पर क्लोज हुआ. इस रैली से निवेशकों की संपत्ति में 4 लाख करोड़ रूपये का इजाफा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा बढ़े.

निफ्टी के 44 शेयर्स हरे निशान में-

निफ्टी के 50 शेयरों में 44 शेयर्स हरे निशान में बंद हुए. केवल 6 शेयरों में कमजोरी देखी गई. गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयर में सिप्ला, डॉ रेड्डी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डिवीस लैब्स और टेक महिंद्रा के शेयर्स रहे.

वहीं, कोल इंडिया के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई. कोल इंडिया का शेयर 6.37% चढ़कर ₹155.35 पर बंद हुआ. आयशर मोटर्स का स्टॉक 4.65% उछला. बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स भी 3% से ज्यादा चढ़े.

NSE पर 3 जनवरी को टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और SBI के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

विदेशी बाजारों से आए मिले-जुले संकेतो के बीच सुबह घरेलू बाजार ऊपर खुला था. सुबह से ही बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. देशभर में ओमीक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं. हालांकि रिपोर्ट्स से पता चलता है ये वेरिएं कम घातक हो सकता है. इसलिए ओमीक्रॉन अभी तक निवेशकों के सेंटीमेंट को बिगाड़ने में नाकाम रहा है. मंगलवार से 15 से 18 वर्ष वाले बच्चों को भी कोविड वैक्सीन दिया जाना शुरू कर दिया गया है. विदेशी मार्केट में रही तेजी से भी घरेलू बाजार चढ़ा.

एनालिटिक्स फर्म IHS मार्किट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि मैन्युफैक्चरिंग के लिए परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) दिसंबर में नवंबर के 57.6 से गिरकर 55.5 पर आ गया. दिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग PMI गिरा तो है हालांकि फिर भी ये एक्सपेंशन जोन में रहा.

50 से ऊपर का पढ़ना आर्थिक गतिविधि में विस्तार को इंगित करता है और 50 से नीचे की संख्या संकुचन का संकेत देती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

सोमवार को फार्मा छोड़ सभी सेक्टर में तेजी रही. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 2% से ज्यादा की मजबूती के साथ बंद हुए. ऑटो, IT, मेटल, रियलिटी और मीडिया इंडेक्स 1% से ज्यादा बढ़े. वहीं, फार्मा इंडेक्स करीब आधा परसेंट टूटा.

इससे पहले साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को सेंसेक्स 459.5 अंक चढ़कर 58,253 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 150 प्वाइंटस उछलकर 17,354 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×