ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: मार्केट की न्यू ईयर रैली जारी, सेंसेक्स 672 अंक उछला, NTPC 5% चढ़ा

Stock Market News: 5.16% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में NTPC का शेयर रहा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: नए साल के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार की न्यू ईयर रैली जारी रही. आज बाजार लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ. BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1.14% यानी 672 अंको की मजबूती के साथ 59,855 पर बंद हुआ. जबकि NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.02% या 179 अंक चढ़कर 17,805 पर आ गया. बैंक और फाइनेंशियल सर्विस शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.3% की तेजी रही.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में 35 शेयर्स चढ़े. 5.16% की तेजी के साथ सबसे ज्यादा फायदे में NTPC का शेयर रहा. ONGC, SBI, पावर ग्रिड और रिलायंस के स्टॉक्स मर 2.34% से 3.67% तक की तेजी रही.

जबकि, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर, सनफार्मा और श्री सीमेंट के शेयर 1% से ज्यादा टूटे. एनएसई पर 4 जनवरी को NTPC, टाटा मोटर्स और SBI के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

आज सेंसेक्स 160 अंक ऊपर 59,343 पर ओपन हुआ था. सुबह से ही बाजार में बुल्स की अच्छी पकड़ देखी गई. इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस के शेयर में आज अच्छी तेजी रही, इसका बाजार को फायदा हुआ. बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक्स ने भी मार्केट को सपोर्ट किया. विदेशी बाजारों की अच्छी स्थिति का भी घरेलू बाजार का फायदा हुआ.

मार्केट में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.01% गिरकर 16.12 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

मंगलवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस और इंफ्रास्ट्रक्चर इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. IT, ऑटो और FMCG इंडेक्स में 0.22% से 0.63% की तेजी रही. वहीं, फार्मा शेयरों में कमजोरी जारी है. फार्मा इंडेक्स आज 0.82% टूटा. मेटल और रियल्टी इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.

कल भी बाजार में थी अच्छी तेजी-

बीते दिन BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 1.5% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए थे. सेंसेक्स 929.4 अंक चढ़कर 59,183 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 271 अंक उछलकर 17,625 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×