ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 60,000 के ऊपर बंद

Stock Market News: बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 4% से ज्यादा चढ़े.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Stock Market News Update Today: शेयर मार्केट में तेजी जारी है. बुधवार को भारतीय शेयर लगातार चौथे दिन चढ़ा. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.61% या 367 अंको की तेजी के साथ 60,223 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.67% यानी 120 अंक उछलकर 17,925 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स में 0.25% की गिरावट दर्ज की गई. जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.15% चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 शेयर्स में तेजी और 17 शेयर्स में कमजोरी रही. बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 4% से ज्यादा चढ़े. कोटक बैंक, JSW स्टील और ग्रासिम के स्टॉक में 3% से ज्यादा की तेजी रही.

एनएसई पर 5 जनवरी को SBI, ICICI बैंक और NTPC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.

इन शेयरों में गिरावट-

बुधवार को टेक महिंद्रा के शेयर को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. टेक महिंद्रा का स्टॉक 2.84% टूटकर ₹1739 पर पहुंच गया. इंफोसिस का शेयर भी 2.69% गिरा. एचसीएल टेक, डिवीस लैब्स और विप्रो के शेयर्स भी गिरावट के साथ बंद हुए.

0

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

सुबह सेंसेक्स 66 अंक ऊपर 59,921 पर खुला था. शुरुआती कारोबार में बाजार में वोलाटिलिटी रही. हालांकि दोपहर के बाद बाजार ने अच्छी बढ़त बना ली. बैंकिंग, फाइनेंशियल और मेटल स्टॉक्स ने इंडेक्स को सपोर्ट करने का काम किया.

मार्केट में डर को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 6.82% बढ़कर 17.22 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

बुधवार को आईटी शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई, जिसकी वजह से निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 2% गिरा. फार्मा और मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट रही. वहीं, बैंक और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स 2% से ज्यादा चढ़े. ऑटो, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी 1% से ज्यादा की तेजी रही.

कल भी चढ़ा था बाजार-

कल मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स 672 अंक मजबूत होकर 59,855 पर बंद हुआ था. जबकि NSE निफ्टी 179 अंक चढ़कर 7,805 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×