ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: बाजार की तेजी पर विराम, सेंसेक्स 620 प्वांइट टूटकर 59,601 पर बंद

JSW स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा, अदानी पोर्ट्स के शेयर में 2.11% से 2.98% तक की कमजोरी रही.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market News Update Today: लगातार चार दिन की तेजी के बाद गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी 50 (Nifty) करीब 1% गिरे. सेंसेक्स 621 अंक टूटकर 59,601 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी तकरीबन 180 अंको की कमजोरी के साथ 17,745 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.21% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.13% चढ़ा.

निफ्टी के इन शेयरों में तेजी-

निफ्टी 50 पैक में 35 शेयर्स गिरावट और 15 शेयर चढ़कर बंद हुए. यूपीएल के शेयर में सबसे ज्यादा उछाल रही. यूपीएल का स्टॉक 2.21% चढ़कर ₹781.4 पर क्लोज हुआ. इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल और मारुती के शेयर्स भी 1% से ज्यादा बढ़े.

वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, भारती एयरटेल और HDFC के स्टॉक सबसे ज्यादा सक्रिय रहे.

इन शेयरों में गिरावट-

JSW स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स के शेयर में 2.11% से 2.98% तक की कमजोरी रही.

बाजार में गिरावट की क्या रही वजह?

सुबह सेंसेक्स 492 अंक नीचे 59,731 पर खुला था. विदेशी बाजारों से रही गिरावट की वजह से घरेलू बाजार पर भी दबाब देखने को मिला. दिन के करोबार के दौरान सेंसेक्स ने 59,781 लेवल का इंट्रा-डे लो बनाया. रियल्टी और आईटी शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ.

वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.29% बढ़कर 17.97 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. आईटी और रियल्टी इंडेक्स करीब 1.5% गिरे. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, मेटल और FMCG इंडेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, ऑटो और PSU बैंक इंडेक्स में तेजी रही.

इससे पहले बुधवार को शेयर बाजार लगातार चौथे दिन चढ़ा था. सेंसेक्स 367 अंको की तेजी के साथ 60,223 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 0.67% यानी 120 अंक उछलकर 17,925 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×