Stock Market News Update: साल 2021 के आखिरी दिन 31 दिसंबर को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.8% या 459.5 अंक चढ़कर 58,253 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.87% या 150 प्वाइंटस उछलकर 17,354 पर पहुंच गया. बाजार में हरतरफ अच्छी खरीदारी हुई. मार्केट के इस रैली से निवेशकों को ढाई लाख करोड़ रूपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ.
निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 1.4% की तेजी रही.
सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में तेजी-
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 26 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. टाइटन के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर टाइटन का स्टॉक 3.5% चढ़कर ₹2521.85 पर बंद हुआ. अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक के शेयर भी 2% से ज्यादा चढ़े.
सेंसेक्स पर NTPC, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड और इंफोसिस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.
निफ्टी के शेयरों में हिंडालको का शेयर टॉप गेनर रहा. हिंडालको का शेयर 5.58% उछला. टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और कोटक बैंक के शेयरों में 2% से ज्यादा की तेजी रही. एनएसई पर 31 दिसंबर को हिंडालको, टाटा मोटर्स और SBI के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
सेंसेक्स सुबह 55 अंक ऊपर 57,849 पर ओपन हुआ था. कारोबार के शुरूआती कुछ मिनटों में ही सेंसेक्स 58,000 के ऊपर चला गया. घरेलू बाजार में सुबह से ही अच्छी खरीदारी देखने को मिली. रिलायंस, ऑटो, प्राइवेट बैंक समेत सभी सेक्टर ने मार्केट को सपोर्ट किया. बाजार में हर तरफ अच्छी खरीदारी हुई. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,409 स्तर का इंट्रा-डे हाई बनाया.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.11% गिरकर 16.22 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
शुक्रवार को सभी सेक्टर इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. मेटल, बैंक, ऑटो, PSU बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG और रियलिटी इंडेक्स 1 परसेंट से ज्यादा चढ़े. IT, फार्मा, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में 0.11% से 0.98% तक की तेजी रही.
बीते दिन शेयर बाजार मामूली कमजोरी के साथ फ्लैट बंद हुआ था. BSE सेंसेक्स 12 अंक गिरकर 57,794 पर और NSE निफ्टी 50 0.06% या 9.65 प्वाइंटस टूटकर 17,204 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)