ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट के चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा

सुभाष चंद्रा कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुभाष चंद्रा ने जी एंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) कंपनी के चेयरमैन पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है. जी एंटरटेनमेंट ने 25 नवंबर को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी ने कहा, 'बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. ये सेबी लिस्टिंग रेगुलेशन्स के नियम 17 (IB) के अनुरूप है. इसके मुताबिक, बोर्ड के चेयरपर्सन का कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर या सीईओ से जुड़ा नहीं होना चाहिए.'

सुभाष चंद्रा कंपनी के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने रहेंगे.

सितंबर में बेचे थे स्टेक्स

एस्सेल ग्रुप ने कुछ दिनों पहले कहा था कि लोन चुकाने के लिए कंपनी ZEEL के फाइनेंशियल क्रेडिटर्स को 16.5 फीसदी स्टेक बेचने का प्लान कर रही है.

सितंबर में, कंपनी ने ZEEL के 11 फीसदी स्टेक इनवेस्को-ओपनहाइमर कंपनी को 4,224 करोड़ में बेची थी.

ओपन लेटर में कही थी स्टेक बेचने की बात

जी एंटरटेनमेंट के शेयरों में भारी गिरावट के बाद इसी साल सुभाष चंद्रा ने एक ओपन लेटर लिखा था, जिसमें उन्होंने स्टेक बेचने की बात कही थी. चंद्रा ने लिखा था कि उन्हें अपने एसेल ग्रुप का पूरा बकाया चुकाने के लिए जी इंटरटेनमेंट इंटरप्राइजेज लिमिटेड के स्टेक बेचने पड़ेंगे. इन्हें बेचने के बाद ही वो सही तरीके से अपना बकाया चुका पाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×