ट्विन टॉवर (Supertech Twin Towers Demolition) तो चंद सैकंड्स में ढह गया लेकिन अब क्या हो रहा है. कई फ्लैट खरीदार मुआवजे को लेकर परेशान है, कोर्ट कचहरी के चक्कर काट रहे हैं, कंज्यूमर फोरम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. और कंपनी है कि दिवालिया घोषित हो चुकी है. इस वीडियो में आपको बताएंगे कि किसी भी ऐसी बिल्डिंग में घर खरीदने से पहले किन जरूरी बातों का ध्यान रखें.
नजर डालते हैं हफ्ते की सुर्खियों पर जो आपके जेब पर असर डाल सकती है.
अडानी समूह एनडीटीवी के 29% शेयर्स का अधिग्रहण करने की तैयारी में है इसके अलावा कंपनी ने एनडीटीवी के 26% शेयर्स के अधिग्रहण के लिए भी ओपन ऑफर दिया है. इस मामले को हॉस्टाइल टेकओवर माना जा रहा है.
सरकार ने बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए गेहूं का आटा, मैदा, सूजी और साबुत आटे के निर्यात पर रोक लगा दी है. इससे पहले मई में सरकार ने गेहूं के निर्यात पर रोक लगाई थी.
भारतीय डाक इस साल 10,000 नए पोस्ट ऑफिस खोलने की तैयारी में है. सरकार ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके डाकघरों को मॉर्डन बनाने के लिए 5200 करोड़ रुपये दिए हैं.
भारत में 5G का रोलआउट सितंबर के अंत तक शुरू हो जाएगा, जियो और एयरटेल के जल्द सर्विसेस शुरू करने की खबरें हैं. सबसे पहले 5जी दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, चेन्नई समेत 13 शहरों के कुछ हिस्सों में शुरू होगा फिर यह हर जगह तक पहुंचाया जाएगा.
रेटिंग एजेंसी ICRA ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 13% की और Barclays ने 16% की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया क्योंकि अर्थव्यवस्था अब कोरोना के बाद तेजी से रिकवर कर रही है साथ ही बताया कि आरबीआई दिसंबर तक दो बार रेपो रेट को 5.4% से बढ़ाकर 5.9% तक कर सकती है.
अब बात घर खरीदने की. खुद का घर होना बड़ी बात है, लेकिन इसमें पैसा भी उतना ही ज्यादा लगता है, लोन लेना होता है, ज्यादा ईएमआई भरनी होती है, आपकी सालों की बचत लगा जाती है, लेकिन जरा सोचिए कि अगर बिल्डर आपके साथ धोखाधड़ी कर दे, आपको घर का पजेशन ना दे, मुआवजा ना दे तो आप क्या करेंगे? हाल में बैंगलुरु में मंत्री डेवेलपर्स सुर्खियों में हैं जिन्होंने 2010 में कंस्ट्रक्शन शुरू किया और 2015 में फ्लैट बायर्स को देने का वादा किया लेकिन आज तक कई लोगों को फ्लैट मिला ही नहीं, जिन्हें मिला उन्हें वहां के लैंड राइट्स नहीं दिए गए. श्रीराम टीएस; जिन्होंने 40 लाख में अपना घर बेचा और अपनी सारी बचत लगा कर 85 लाख रुपये जमा किए वो आज भी बैंगलुरु के किसी कोने में किराये के मकान में रह रहे हैं.
अब उनके पास अपने बेटे को अच्छे इंजिनीयरिंग कॉलेज में पढ़ाने के पैसे नहीं है और आर्थिक तनाव से तो वे जूझ ही रहे हैं, ऐसी समस्याएं कई लोगों के साथ हैं. लेकिन अब आपके सपनों का घर भी केवल सपना न रह जाए इसलिए जरूरी है कुछ ‘जरूरी बातों’ का ध्यान रखना. जैसे आप किसी बिल्डर के साथ कॉन्ट्रेक्ट कर रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ये बता रहे हैं बैंगलुरु के मंत्री सेरेनिटी होम बायर्स फोरम के प्रिंसपल सेक्रेटरी और कर्नाटक होम बायर्स फोरम के संचालक धनंजय पद्मानाभाचार.... देखें ये वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)