ADVERTISEMENTREMOVE AD

Tata Motors के शेयरों में तेजी बरकरार, तीन दिन में 6% की छलांग

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी, तीन दिन में छह फीसदी की लगाई छलांग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों के दाम वाहन बिक्री के शानदार आंकड़ों के दम पर मंगलवार को 2.52 प्रतिशत की तेजी में बंद हुये।

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपनी के शेयरों में गत तीन दिनों में छह प्रतिशत की तेजी देखी गयी है। कंपनी ने मार्च सहित पूरे गत वित्त वर्ष बिक्री का शानदार आंकड़ा प्रस्तुत किया।

वित्त वर्ष 22 में कंपनी ने यात्री और इलेक्ट्रिक वाहन की श्रेणी में 3,70,372 इकाइयां बेचीं, जो वित्त वर्ष 21 में बेचे गये वाहनों की तुलना में 67 प्रतिशत अधिक है।

गत माह टाटा मोटर्स ने घरेलू बाजार में वार्षिक आधार पर 30 प्रतिशत अधिक 86,718 वाहनों की बिक्री की। गत साल के समान माह में यह आंकड़ा 66,462 पर था।

सेमीकंडक्टर की किल्लत, वैश्विक स्तर पर कमोडिटी की कीमतों में तेजी और कोरोना संक्रमण की दो लहरों के बावजूद टाटा मोटर्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी के शेयर इस साल अब तक आठ प्रतिशत टूटे हैं।

कंपनी के शेयर मंगलवार को 458.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुये।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×