ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क की टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलुरु में रजिस्ट्रेशन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भारत में एलन मस्क का स्वागत किया 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमेरिका की इलेक्ट्रिक कार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टेस्ला ने भारत में एक सब्सिडियरी कंपनी को रजिस्टर कराया है. लाइव मिंट की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज (RoC) फाइलिंग के मुताबिक, नई एंटिटी टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड बेंगलुरु में रजिस्टर कराई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एलन मस्क की अगुवाई वाली टेस्ला ने वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन को देश में बनाई गई एंटिटी में 3 डायरेक्टर के तौर पर नामित किया है.  
0

इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा है, ''कर्नाटक ग्रीन मोबिलिटी की ओर भारत की यात्रा का नेतृत्व करेगा. इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता टेस्ला जल्द ही बेंगलुरु में एक R&D यूनिट के साथ भारत में अपना परिचालन शुरू करेगी. मैं एलन मस्क का भारत और कर्नाटक में स्वागत करता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.''

कर्नाटक के कॉमर्स एंड इंस्डस्ट्रीज प्रिंसिपल सेक्रेटरी गौरव गुप्ता ने इस मामले पर कहा, ''हम पिछले कुछ महीनों से टेस्ला के साथ बातचीत कर रहे हैं और यह खुशी भरी खबर है कि उन्होंने अपनी कंपनी को यहां उतारने का फैसला किया है. बेंगलुरु न केवल टेक्नोलॉजी कैपिटल है, बल्कि एरोस्पेस और स्पेस कैपिटल भी है.''

बता दें कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दिसंबर में कहा था, ‘’टेस्ला अगले साल (2021) से भारत में अपनी कारों के लिए वितरण केंद्र खोलेगी. मांग के आधार पर कंपनी यहां अपना मैन्युफैक्चरिंग कारखाना लगाने पर भी विचार करेगी. भारत में अगले पांच साल में दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादक बनने की क्षमता है.’’

भारत के भारी-भरकम आठ लाख करोड़ रुपये के कच्चे तेल के आयात को कम करने के लिए गडकरी हरित ईंधन और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर दे रहे हैं.

टेस्ला इंक के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने भी अक्टूबर में ऐलान किया था कि कंपनी 2021 में भारतीय बाजार में उतरेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×